ETV Bharat / state

हाईटेंशन तार में फंसा सेना का पैराशूट, नेवी कमांडो अंकुश शर्मा की मौत

author img

By

Published : May 12, 2023, 2:00 PM IST

आगरा में पैराशूट जंपिग के दौरान नेवी मार्कोस कमांडो अंकुश शर्मा की मौत हो गयी. गुरुवार की रात जंपिंग के दौरान उनका पैराशूट हाईटेंशन तार फंस गया था, जिन्हें छुट्टी पर गांव आए सेना को जवानों ने मिलिट्री अस्पताल पहुंचाया था.

Navy Marcos commando martyred
Navy Marcos commando martyred

आगराः जिले के मालपुरा थाना क्षेत्र में गुरुवार को पैराशूट जंपिग के दौरान बड़ा हादसा हो गया. जगनेर रोड स्थित ड्रॉप जोन से ड़ेढ़ किमी दूर कस्बे में पैराशूट जंपिग के दौरान नेवी मार्कोस कमांडो अंकुश शर्मा (26) का पैराशूट हाईटेंशन तार फंस गया. पैराशूट के फसंने के बाद कमांडो अंकुश पैराशूट से कूद गए. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों उन्हें इलाज के लिए मिलिट्री अस्पताल ले गए. जहां उपचार के दौरान शुक्रवार को उनकी मौत हो गई.

छुट्टी पर गांव आये सेना में तैनात जवान फौरन सिंह ने बताया कि गुरुवार रात को उन्होंने देखा कि एक पैराशूट हाइटेंशन लाइन में आकर फंस गया. थोड़ी देर बाद उसमें एक शख्स नीचे गिरा. उन्होंने पास जाकर देखा तो वो शख्स नेवी मार्कोस कमांडो थे. हाइटेंशन लाइन पैराशूट फंसने पर उन्हें लगा कि वह ज्यादा ऊंचाई पर नहीं है, तो उन्होंने खुद को पैराशूट से खोल दिया, जिससे वह नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. वह दर्द की वजह से कराह रहे थे. देखते ही देखते उनकी नाक और मुंह से ब्लड आने लगा. इसी दौरान उनके मोबाइल पर उनके साथी कमांडो का फोन आ रहा था. इससे उन लोगों हादसे की सूचना दी गई.

फौरन सिंह के अनुसार, उन्होंने अपने भाई फौजी रूपकिशोर और जबलपुर में तैनात हवलदार दोस्त धर्मेंद्र सिंह को बुलाया. उन्होंने तत्काल उन्हें बाइक पर बिठा कर मालपुर थाने लेकर पहुंचाया. वहां इनके साथी सेना की एबुलेंस लेकर पहुंचे हुए थे. इसके बाद सभी कमाडो को इलाज के लिए आर्मी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे. वहीं, थाना मालापुरा प्रभारी तेजवीर सिंह ने बताया कि शुक्रवार को नेवी मार्कोस कमांडो अंकुश शर्मा शहीद हो गए. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. वह जम्मू कश्मीर के रहने वाले थे.

ये भी पढ़ेंः रेलवे पटरी से उतरे मालगाड़ी के 3 डिब्बे, दो घंटे यातायात बाधित रहा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.