ETV Bharat / state

आगरा: कोरोना संक्रमित जमाती मिलने पर मस्जिदों को किया सैनिटाइज

author img

By

Published : Apr 5, 2020, 5:37 AM IST

यूपी के आगरा में जिन मस्जिदों में जमाती कोरोना पॉजिटिव मिले थे. शनिवार को उन सभी मस्जिदों को सैनिटाइज किया गया. साथ ही मस्जिदों में ताले लगाने के बाद अपील के पोस्‍टर लगाए गए.

mosque sanitize
मस्जिदों को किया सेनेटाइज्ड

आगरा: स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन और पुलिस ने शनिवार को जिन मस्जिदों में जमाती कोरोना पॉजिटिव मिले थे. उन सभी मस्जिदों को सैनिटाइज कराया. साथ ही मस्जिदों में ताले लगाने के बाद पोस्टर चस्पा कराए. जिसके माध्यम से घर पर रहकर नमाज अदा करने की अपील की गई.

जमातियों से बढ़ा कोरोना का कहर
निजामुद्दीन (दिल्ली) मरकज मस्जिद की तब्लीगी जमात से आगरा में कोरोना का कहर बढ़ गया है. बीते 24 घंटे में 33 कोरोना पॉजिटिव आने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की मुश्किल बढ़ गयी हैं. 33 कोरोना पॉजिटिव में 32 जमाती हैं. जो जमाती कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, वे मंटोला, शाहगंज और अन्य क्षेत्र की मस्जिद में रहकर बस्तियों में संपर्क कर रहे थे. इसलिए स्वास्थ्य विभाग और पुलिस ने शनिवार सुबह एक साथ 25 जमाती कोरोना पॉजिटिव आने पर मंटोला और शाहगंज को रेड जोन घोषित किया और दोनों क्षेत्र में सैनिटाइज करने का काम कराया. मंटोला और आजमपाड़ा क्षेत्र की हर गली को भी सैनिटाइज किया जा रहा है.

मॉपिंग पर जोर, लोगों की स्क्रीनिंग
मंटोला के टीला अजमेरी खां और शाहगंज के आजमपाड़ा में मॉपिंग कराई जा रही है. मस्जिदों के आसपास के क्षेत्र को सैनिटाइज किया जा रहा है. पुलिस और एलआईयू को सक्रिय किया गया है. क्योंकि जमाती मस्जिदों में रहने के साथ ही इलाके में लोगों के घर-घर जाते हैं. घरों में जाकर धर्म का प्रचार करते हैं. इसलिए स्थानीय लोगों की मदद से उन घर, उन परिवार और लोगों को चिन्हित किया जा रहा है, जिनसे जमातियों ने संपर्क किया होगा. कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए जमातियों के संपर्क में आए लोगों का भी परीक्ष्रण कराना पड़ेगा. उन्हें क्वारंटाइन भी कराया जाएगा.

लगाए पोस्टर घर में अदा करें नमाज
शहर में जामा मस्जिद, हुंमायूं मस्जिद, बाबरी मस्जिद, लाल मस्जिद, शाही मस्जिद, नामनेर वाली मस्जिद सहित दर्जनों मस्जिदें हैं. इन सभी को नमाजियों के लिए बंद कर दिया गया है. कई मस्जिदों के दरवाजों पर नमाज घर पर ही अदा करने की अपील लिखे पोस्‍टर लगाए गए हैं. मस्जिद में सिर्फ मौलानाओं को ही जाने की इजाजत दी गई है.

सीएम के निर्देश पर ऑपरेशन क्लीन
सीएम योगी के निर्देश पर जिला प्रशासन और पुलिस ने जमातियों के लिए ऑपरेशन क्लीन चलाया था. 118 जमाती को पुलिस ने खोज कर अलग-अलग क्वारंटाइन सेंटर में शिफ्ट किया है. जिनमें मंटोला की पांच मस्जिद, शाहगंज की दो मस्जिद, जगदीशपुरा, हरिपर्वत और नाई की मंडी थाना क्षेत्र की मस्जिद भी शामिल थीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.