ETV Bharat / state

आगराः ताजनगरी में दिसंबर 2022 तक दौड़ने लगेगी मेट्रो ट्रेन

author img

By

Published : Nov 1, 2020, 8:02 AM IST

केंद्रीय शहरी विकास सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने की विकास कार्यों की समीक्षा
केंद्रीय शहरी विकास सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने की विकास कार्यों की समीक्षा

केंद्रीय शहरी विकास सचिव एवं उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के चेयरमैन दुर्गा शंकर मिश्रा अपने दो दिन दौरे पर आगरा पहुंचे हैं. शनिवार को उन्होंने आगरा स्मार्ट सिटी और मेट्रो के कार्यों की समीक्षा की.

आगरा: जिले में मेट्रो और स्मार्ट सिटी के विकास कार्य की हकीकत जानने केंद्रीय शहरी विकास सचिव, दुर्गा शंकर मिश्रा दो दिन से ताजनगरी में हैं. शनिवार सुबह दुर्गाशंकर मिश्रा ने नगर निगम स्थित आगरा स्मार्ट सिटी कार्यालय में मेट्रो रेल परियोजना के कार्यों की समीक्षा की. डीएम प्रभु नारायण सिंह ने केंद्रीय सचिव को मेट्रो प्रोजेक्ट का प्रेजेंटेशन दिखाया.

जिसमें बताया गया कि, मेट्रो प्रोजेक्ट के पहले चरण में छह स्टेशन बनेंगे. उन्होंने बताया कि दिसंबर 2022 तक आगरा में पहले चरण में मेट्रो का संचालन शुरू हो जाएगा. इसके साथ ही देश में 'न्यू मेट्रो' का कांसेप्ट भी जल्द लागू हो. जिससे छोटे-छोटे शहर में मेट्रो दौड़ने लगेगी.

केंद्रीय शहरी विकास सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने की विकास कार्यों की समीक्षा
बता दें कि, केंद्रीय शहरी विकास सचिव दो दिन दौरे पर आगरा आए हैं. उन्होंने शनिवार को आगरा स्मार्ट सिटी और मेट्रो के कार्यों की समीक्षा की. विकास कार्य और मेट्रो का स्थलीय निरीक्षण किया. पीएसी में बनाए जाने वाले मेट्रो डिपो का भी निरीक्षण किया. इसके साथ ही नगर निगम स्थित स्मार्ट सिटी के कंट्रोल की विजिट देखी जहां उन्होंने कंट्रोल की सुविधाएं देखी.
हर बाधा हो रही दूर
केंद्रीय सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा ने कहा कि आगरा मेट्रो और स्मार्ट सिटी के कार्यों में आ रही हर बाधा को दूर किया जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट, टीटीजेड और अन्य अथॉरिटी के साथ मिलकर यह बाधाएं दूर की जा रही हैं. जिससे आगरा में मेट्रो और स्मार्ट सिटी के कार्य तेजी से पूरा हो सकें. भूमि अधिग्रहण और मेट्रो का कार्य समय पर पूर्ण कराने समेत कई बिंदुओं पर अधिकारियों के साथ चर्चा की है. आगरा मेट्रो के काम की शुरूआत एक माह बाद हो जाएगी. हमारा लक्ष्य है कि, 2022 तक पहले चरण के पांच से छह किलोमीटर में मेट्रो दौड़ने लगेगी.
etv bharat
निरीक्षण करते केंद्रीय सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा
अब देश में दौड़ेगी 'न्यू मेट्रो'
केंद्रीय सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा ने बताया कि, अब देश में न्यू मेट्रो दौड़ेगी. पहले हमने देश मेट्रो शुरू की. इसके बाद उसमें कुछ बदलाव करके मेट्रो लाइट शुरू की. अब हमको रेलवे बोर्ड से 'न्यू मेट्रो' की अनुमति मिल गई है. मंडे को इसे जारी कर दिया जाएगा. 'न्यू मेट्रो' से हम छोटे छोटे शहर में मेट्रो की फेसिलिटी प्रोवाइड कर सकेंगे. इसमें करीब 60 करोड़ प्रति किलोमीटर खर्चा आएगा. यह हमारे टियर टू या टियर वन के शहर के लिए अच्छा प्रोजेक्ट रहेगा. इसका उपयोग बड़े शहरों के बाहरी इलाकों में इसकी सुविधा मिल सकती है.
8380 करोड़ रुपये की लागत से होगा निर्माण
आगरा में मेट्रो के दो कॉरीडोर हैं. जिनकी लंबाई करीब 30 किलोमीटर है. कॉरिडोर और मेट्रो स्टेशनों के निर्माण की लागत 8380 करोड़ रुपये आएगी. पहला कॉरिडोर सिकंदरा से ताजमहल के पूर्वी गेट तक का है. जिसमें करीब 14 स्टेशन हैं. इस कॉरिडोर में करीब पांच हजार करोड़ का है. दूसरा कॉरिडोर कालिंदी विहार से आगरा कैंट तक है. जिसमें 15 मेट्रो स्टेशन हैं. इस पर करीब 3380 करोड़ रुपये की लागत आएगी.
अभी यह टिकट रेट प्रस्तावित
मेट्रो में सफर की टिकट का किराया प्रोजेक्ट की लागत पर निर्भर करेगा. अभी स्वीकृत डीपीआर के मुताबिक, एक से दो किमी सफर पर 12 रुपये, दो से चार किमी तक 20 रुपये और चार से छह किमी तक 40 और छह किमी से अधिक लंबी यात्रा पर 60 रुपये का टिकट हो सकता है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.