ETV Bharat / state

आगरा में पहली बार ट्रैक पर दौड़ी मेट्रो, देखने वालों की लगी भीड़

author img

By

Published : Jul 11, 2023, 9:43 PM IST

ि
ि

यूपी के आगरा में पहली बार 11 जुलाई को ट्रैक पर मेट्रो चली है. उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने डिपो से लेकर टीडीआई माल तक आगरा मेट्रो का ट्रायल किया है.

आगरा मेट्रो

आगराः ताजनगरी आगरा में पहली बार मंगलवार शाम डिपो से निकलकर मेट्रो ट्रैक पर दौड़ी. इस दौरान देखने वालों को भीड़ लग गई. उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने डिपो से लेकर टीडीआई माल तक आगरा मेट्रो का ट्रायल किया. यह पहला मौका है, जब आगरा मेट्रो डिपो से बाहर निकली है. पहली बार आगरा मेट्रो का एलिवेटिड ट्रैक पर चालक ने मेट्रो का ट्रायल किया. चालक ने एलिवेटिड ट्रैक पर डिपो से तीन किलोमीटर लंबे एलिवेटेड ट्रैक पर धीमी गति यानी 10 किलोमीटर से चली. आगरा मेट्रो की अधिकतम स्पीड 40 किलोमीटर प्रति घंटा रही.

यूपीएमआरसी के उप महाप्रबंधक (जनसंपर्क) पंचानन मिश्रा ने बताया कि, अभी 2 से 3 माह तक डिपो से लेकर टीडीआई माॅल तक दो मेट्रो के ट्रायल किए जाएंगे. इस प्रॉयरिटी कॉरिडोर के तीन ऐलिवेटेड स्टेशन ताज पूर्वी गेट, बसई स्टेशन और फतेहाबाद रोड स्टेशन हैं. अभी तीन अंडरग्राउंड स्टेशन पुरानी मंडी स्टेशन, आगरा फोर्ट और जामा मस्जिद का काम युद्धस्तर पर जारी है.

दिसंबर 2020 में हुआ था वर्चुअली शिलान्यास
बता दें कि पीएम मोदी ने 8,380 करोड़ रुपये की आगरा मेट्रो परियोजना का 7 दिसंबर 2020 को वर्चुअली शिलान्यास किया था, जिसके लिए यूपीएमआरसी ने यूरोपियन निवेश बैंक से 4500 करोड़ रुपये का ऋण लिया है. यूपीएमआरसी की 2024 तक आगरा में मेट्रो दौड़ाने की योजना है. आगरा में करीब 29.4 किलोमीटर के दो काॅरिडोर हैं. जिसमें 28 मेट्रो चलेंगी. पहले छह किमी. के प्रायरिटी काॅरिडोर में मेट्रो दौड़ेगी. गुजरात के वडोदरा में आगरा में चलने वाले मेट्रो बन रही हैं. यह स्वदेशी मेट्रो हैं.

आगरा में 29.4 किलोमीटर का मेट्रो ट्रैक
ताजनगरी में 29.4 किमी लंबे दो कॉरिडोर में मेट्रो नेटवर्क बनेगा, जिसमें 27 स्टेशन होंगे. पहला मेट्रो कॉरिडोर ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा के बीच 14.25 किमी लंबा है, जिसमें 13 स्टेशन हैं. इस कॉरिडोर में छह एलिवेटिड मेट्रो स्टेशन और सात अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन हैं. अभी प्रायोरिटी ट्रैक बनाने का काम फतेहाबाद रोड से जामा मस्जिद तक तेजी से चल रहा है. आगरा मेट्रो का दूसरा कॉरिडोर आगरा कैंट से कालिंदी विहार के बीच लगभग 15.40 किमी. लंबा है, जिसमें 14 ऐलीवेटेड मेट्रो स्टेशन होंगे.

पहला कॉरिडोर: सिकंदरा-ताज पूर्वी गेट के स्टेशन
सिकंदरा, गुरु का ताल, आईएसबीटी बस स्टैंड,आरबीएस डिग्री कॉलेज, राजा की मंडी, सेंट जॉन्स कॉलेज (जंक्शन), सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज, जामा मस्जिद, आगरा का किला, ताज महल पश्चिमी गेट, फतेहाबाद रोड, बसई, ताज ईस्ट गेट.

दूसरा कॉरिडोर: आगरा कैंट से कालिंदी विहार के स्टेशन
आगरा कैंट, सदर बाजार, प्रतापपुरा, आगरा जिला कलेक्ट्रेट, सुभाष पार्क, सेंट जॉन्स कॉलेज (जंक्शन), संजय प्लेस, एमजी रोड, नेहरू नगर, सुल्तानगंज, कमला नगर, रामबाग, फाउंड्री नगर, मंडी समीति, कालिंदी विहार.

आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट पर नजर
8379 करोड़ रुपये का मेट्रो प्रोजेक्ट, 4300 करोड़ रुपये का ऋण यूरोपियन निवेश बैंक, 1820 करोड़ रुपये से बन रहे सात भूमिगत स्टेशन, 273 करोड़ रुपये से बन रहे तीन एलिवेटिड स्टेशन, 112 करोड़ रुपये से बन रही पीएसी मैदान में डिपो, शहर में 29 किमी. लंबाई के दो मेट्रो कॉरिडोर बनेंगे, ट्रैक पर 27 मेट्रो स्टेशन दो मेट्रो कॉरिडोर बनेंगे और 20 एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन और सात अंडरग्राउंड स्टेशन हैं.

पढ़ेंः प्रायोरिटी कॉरिडोर के ट्रैक पर अगले माह से दौड़ेगी आगरा मेट्रो ट्रेन, जानें कब से करेंगे यात्री सफर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.