ETV Bharat / state

आगरा: विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, ससुरालियों पर हत्या का आरोप

author img

By

Published : Nov 3, 2019, 1:41 PM IST

यूपी के आगरा में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. मायके पक्ष ने ससुराली पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है.

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत.

आगरा: एत्मादपुर के गांव बरहन के बास गुमान सिंह में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है. मायके पक्ष के लोगों का कहना कि ससुराली पक्ष दहेज की मांग कर रहे थे.

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत.

थाना क्षेत्र बरहन के गांव बस गुमान सिंह निवासी प्रताप सिंह के पुत्र उदयवीर की शादी 2015 में फिरोजाबाद जिले के लखना मई थाना नारखी निवासी पूनम के साथ हुई थी. पूनम के परिजनों ने बड़ी धूमधाम के साथ शादी की थी. मायके पक्ष का आरोप है कि पिछले कुछ महीने से ससुराली जन लगातार पूनम से एक लाख रुपये लाने के लिए दबाव बना रहे थे. जिस पर पूनम ने पिता द्वारा पैसे देने में असमर्थता जताई.

पढ़ें- सट्टेबाजों के खिलाफ कार्रवाई, पांच गिरफ्तार

आरोप है कि रविवार सुबह ससुराली जन पूनम की हत्या कर फरार हो गए. पूनम के एक तीन साल की बेटी है. सूचना पर पहुंची पुलिस और नायब तहसीलदार सराह अशरफ ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कार्रवाई शुरू कर दी है.

Intro:आगरा। विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत ससुरालियों पर हत्या का आरोप ।
मृतका का शव घर में छोड़ फरार हुए सासुराली।
सूचना पर पहुंचे नायब तहसीलदार और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेजा।
Body:आगरा। विधानसभा एत्मादपुर के गांव बरहन के बास गुमान सिंह में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है ।
मायके पक्ष के अनुसार दहेज लोभी ससुरालियों ने विवाहिता को दहेज के लालच में मौत के घाट उतार दिया।
थाना क्षेत्र बरहन के गांव बस गुमान सिंह निवासी प्रताप सिंह के पुत्र उदयवीर की शादी 2015 में हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार फिरोजाबाद जिले के लखना मई थाना नारखी निवासी पूनम के साथ हुई थी ।पूनम के परिजनों ने बड़ी धूमधाम के साथ शादी की थी। मायके पक्ष का आरोप है कि पिछले कुछ महीने से ससुराली जन लगातार पूनम से एक लाख रुपए लाने के लिए दबाव बना रहे थे। जिस पर पूनम ने पिता द्वारा पैसे देने में असमर्थता जताई। आरोप है कि रविवार अलसुबह ससुराली जन पूनम की हत्या कर फरार हो गए। पूनम के पास एक 3 वर्षीय बेटी है। सूचना पर पहुंची पुलिस नायब तहसीलदार सराह अशरफ ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेज दिया है। Conclusion:बाइट। सतेंद्र पाल सिंह । मृतका का भाई।
मुकेश कुशवाहा।
ईटीवी भारत।
एत्मादपुर आगरा।
8273230741,9997712037
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.