ETV Bharat / state

आगरा में यहां रखा है ताजमहल का नक्शा, जो है पर्यटकों की पहली पसंद

author img

By

Published : Feb 6, 2020, 2:53 PM IST

Updated : Feb 6, 2020, 3:09 PM IST

ताजमहल के सफेद संगमरमरी हुस्न के सभी कायल हैं, लेकिन ताज म्यूजियम में कैनवास पर उकेरा गया ताजमहल का नक्शा पर्यटकों के लिए सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र है.

etv bharat
ताजमहल.

आगरा: एक तरफ जहां ताज की नायाब इमारत मोहब्बत की निशानी है. वहीं दूसरी ओर ताजमहल परिसर में स्थित ताज म्यूजियम मुगल काल के इतिहास को अपने में समेटे हुए हैं. म्यूजियम में मुगल काल के तमाम अस्त्र-शस्त्रों के साथ ही महत्वपूर्ण वस्तुएं रखी गई हैं, जिन्हें समझना और जानना बेहद जरूरी है. यही वजह है कि ताज म्यूजियम पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है.

ताजमहल का नक्शा.

ताज म्यूजियम में मुगल बादशाह शाहजहां का ताजमहल बनवाने का कैनवास पर उकेरा गया प्लान पर्यटकों में सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र है. इस प्लान में ताजमहल ही नहीं, बल्कि उसके आसपास स्थित तमाम स्थानों को साफ-साफ उकेरा गया है, जिससे पर्यटकों को ताजमहल से जुड़ी तमाम भ्रांतियां भी स्पष्ट हो जाती हैं.

ताजमहल निहारने के लिए हर रोज आते हैं हजारों पर्यटक
ताजमहल निहारने के लिए हर रोज हजारों देशी-विदेशी पर्यटक आगरा में आते हैं. आम पर्यटक ही नहीं, दुनियां भर के राष्ट्राध्यक्षों में ताजमहल के साथ फोटो फ्रेम में अपनी यादों को संजोने का क्रेज रहता है. यही वजह है कि हर साल तमाम देशों के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और अन्य बड़े नेता के साथ ही सेलिब्रिटी भी ताजमहल का दीदार करने खिंचे चले आते हैं, जिस तरह से ताजमहल की सुंदरता सभी को अपनी ओर आकर्षित करती है, ठीक उसी तरह से मुगल काल के इतिहास को समेटे ताजमहल परिसर में ताज म्यूजियम भी स्थित है, जिसे देखने का क्रेज भी पर्यटकों में काफी रहता है.

etv bharat
ताज म्यूजियम.

बेहद खास है कैनवास पर उकेरा गया ताजमहल का प्लान
उत्तराखंड से आई पर्यटक नेहा ने बताया कि उसे म्यूजियम में शाहजहां द्वारा ताजमहल बनवाने के लिए कैनवास पर उकेरा गया प्लान बेहद पसंद आया. नेहा की मानें तो पहले उन्हें लगा कि कि यह फैब्रिक पर बना होगा, लेकिन बाद में पता चला कि यह कैनवास पर बना हुआ है. क्योंकि इस प्लान में सभी बाग-बगीचों को भी बखूबी स्पष्ट दिखाया गया है. साथ ही कहा कि यह बहुत ही अल्टीमेट है और इसे संजोकर रखा गया है, जो कि एक बड़ी बात है.


कैनवास पर बना है म्यूजियम में रखा प्लान
ताज म्यूजियम के प्रभारी आरके सिंह ने बताया कि म्यूजियम में एक प्लान है, जो कि कैनवास पर बना है. मुगल बादशाह शाहजहां की ओर से ताजमहल बनवाने के लिए पहले कैनवास पर प्लान बनाया गया था. इसमें ताजमहल के साथ ही ताजगंज में जो चार कटरे हैं, उन्हें भी दर्शाया गया है. कैनवास पर यह भी स्पष्ट है कि ताजमहल के निर्माण में कैसे-कैसे काम हुआ है और कौन सी दीवार किधर बनी है. फाउंटेन के साथ ही होज भी दिखाया है. साथ ही इसमें उद्यान और तमाम चीजें भी स्पष्ट हैं. इस कैनवास पर सभी जगहों के नाम भी लिखे हुए हैं, लेकिन यह फेशियल भाषा में हैं.

etv bharat
ताज म्यूजियम.
इसे भी पढ़ें:- श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का गठन, के. परासरन बने अध्यक्ष
Intro:स्पेशल.... लोगो भी स्पेशल का लगा लीजिए।

आगरा.
ताजमहल के सफेद संगमरमरी हुस्न के सभी कायल हैं. जहां यह नायाब इमारत मोहब्बत की निशानी है. वहीं, ताजमहल परिसर में स्थित ताज म्यूजियम मुगल काल के इतिहास को समेटे हुए हैं. म्यूजियम में मुगल काल के तमाम अस्त्र-शस्त्र के साथ ही ऐसी पूरा महत्व की वस्तुएं रखी है. जिन्हें समझना और जानना बेहद जरूरी है. यही वजह है कि ताज म्यूजियम में पर्यटकों को अपनी ओर आकृर्षित कर रहा है. ताज म्यूजियम में पर्यटकों में सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र मुगल बादशाह शाहजहां का ताजमहल बनवाने का कैनवास पर उकेरा गया प्लान है. इस प्लान में ताजमहल ही नहीं उसके आसपास के तमाम स्थानों को साफ-साफ उकेरा गया है. जिससे पर्यटकों की ताजमहल से जुड़ी हुई तमाम भ्रांतियां भी स्पष्ट हो जाती हैं.



Body:ताजमहल निहारने के लिए हर रोज हजारों देसी-विदेशी पर्यटक सैकड़ों आगरा आते हैं. आम पर्यटक नहीं नहीं, दुनियां भर के राष्ट्राध्यक्षों में ताजमहल के साथ फोटो फ्रेम में अपनी यादों को संजोने का क्रेज रहता है. यही वजह है कि हर साल तमाम देशों के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और अन्य बड़े नेता और सेलिब्रिटी भी ताजमहल का दीदार करने खिंचे चले आते हैं. जिस तरह से ताजमहल की सुंदरता सभी को अपनी ओर आकर्षित करती है. उसी तरह से मुगल काल के इतिहास को समेटे ताजमहल परिसर में ताज म्यूजियम है. जिसे देखने का क्रेज भी पर्यटकों में खूब रहता है.

उत्तराखंड की पर्यटक नेहा ने बताया कि उसे सबसे ज्यादा म्यूजियम में पसंद शाहजहां द्वारा ताजमहल बनवाने के लिए कैनवास पर उकेरा गया प्लान पसंद आया है. पहले मैंने समझा था कि यह फैब्रिक पर बना होगा, लेकिन यह कैनवास पर बना हुआ है. क्योंकि इस प्लान में सभी बाग- बगीचों को स्पष्ट दिखाया गया है. यह बहुत ही अल्टीमेट है. और इसे संजोकर रखा गया है. यह बड़ी बात है.

ताज म्यूजियम के प्रभारी आरके सिंह ने बताया कि म्यूजियम में एक प्लान है. यह कैनवास पर बना है. मुगल बादशाह शहंशाह शाहजहां की ओर से ताजमहल बनवाने के लिए पहले कैनवास पर प्लान बनाया गया था. इसमें ताजमहल के साथ ही ताजगंज में जो चार कटरे हैं, उन्हें भी दर्शाया गया है. कैनवास पर यह भी स्पष्ट है कि ताजमहल के निर्माण में कैसे-कैसे काम हुआ है. कैसे-कैसे इसकी रेखाएं बनी हैं. कौन सी दीवार किधर बनी है. फाउंटेन के साथ ही होज भी दिखाया है. इसमें उद्यान और तमाम चीजें भी इसमें स्पष्ट हैं. इस कैनवास पर सभी जगहों के नाम भी लिखे हुए हैं. लेकिन वह फेशियल भाषा में हैं.



Conclusion:ताजमहल परिसर में स्थित ताज म्यूजियम मुगल काल के इतिहास को समेटे हुए हैं. यही वजह है कि ताजमहल देखने वाले ज्यादातर टूरिस्ट म्यूजियम में जाकर के मुगल काल के इतिहास और उस समय के अस्त्र-शस्त्र देखते हैं. जिनसे उनकी तमाम जानकारियां मिलती हैं और कई भ्रांतियां भी दूर होती हैं.
...........
पहली बाइट नेहा, पर्यटक की।


दूसरी बाइट आरके सिंह, प्रभारी, ताज म्यूजियम की।

..........
श्यामवीर सिंह
आगरा
8387893357

Last Updated :Feb 6, 2020, 3:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.