ETV Bharat / state

अवैध खनन को रोकने गई पुलिस पर माफियाओं ने किया जानलेवा हमला

author img

By

Published : Jan 2, 2022, 9:51 PM IST

अवैध खनन को रोकने गई पुलिस टीम पर खनन माफियाओं ने जानलेवा हमला कर पथराव और फायरिंग की. इस मामले में 17 नामजद सहित तीन अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस पर माफियाओं ने किया जानलेवा हमला
पुलिस पर माफियाओं ने किया जानलेवा हमला

आगराः जिले के थाना पिनाहट क्षेत्र के तहत चंबल के बीहड़ में अवैध खनन की जानकारी पर खनन रोकने गई पुलिस टीम पर खनन माफियाओं ने जानलेवा हमला किया. उन्होंने पत्थरबाजी की और अवैध असलहों से फायरिंग की. इस बीच वे मिट्टी से भरे दो ट्रैक्टर ट्रालियों सहित दो खनन माफियाओं को छुड़ाकर भगा ले गए. पुलिस ने इस मामले में 17 नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है.

आपको बता दें थाना पिनाहट क्षेत्र में इन दिनों अवैध खनन का कारोबार बडे पैमाने पर चल रहा है. फिर चाहे मिट्टी खनन हो या सेंचुरी ऐरिया से बालू खनन. पुलिस रविवार को मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के गांव क्योरी बीच का पुरा के नीचे चंबल नदी के बीहड सेंचुरी ऐरिया में हो रहै अवैध खनन को पकड़ने पहुंची. जहां एक टीले से दो ट्रैक्टर ट्रालियों में मिट्टी भरते हुऐ दिखे. जिनको मोके पर पहुंच कर पुलिस ने रोका और खनन सम्बन्धित आदेश या दस्तावेज मांगे.

इसी बात पर खनन माफिया और पुलिस के बीच बहस हुई. मिट्टी से भरे ट्रैक्टर ट्रालियों सहित दो खनन माफियाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसी दौरान शोर-शराबे के साथ खनन माफियाओं के समर्थन में ग्रामीणों की भारी भीड़ लाठी-डंडे, सरिया, अवैध हथियार लेकर मौके पर पहुंच गयी. जिनकी संख्या पुलिस से अधिक होने की वजह से पुलिस के साथ हाथापाई हुई. देखते ही देखते वे लोग लाठी, डंडों से जानलेवा हमला कर पत्थरबाजी और फायरिंग करने लगे. पुलिसकर्मियों ने किसी तरह से अपनी जान बचाई. वहीं एकत्रित लोग पकड़े हुए दोनों खनन माफियाओं और अवैध मिट्टी से भरे दोनों ट्रैक्टर ट्रालियों को छुड़ाकर मौके से भाग गये. वहीं पुलिसकर्मियों ने घटना की जानकारी पुलिस के उच्चाधिकारियों को दी है.

पुलिस की ओर से मौके पर पहुंचे एसआई अमित कुमार की तहरीर पर करीब 17 लोगों को नामजद किया गया है, जिनमें मजल्स, मोहर सिंह, बचन सिंह, मोजीराम, गुटाली, वीर बहादुर, दिनेश, रोबिन्द, वीरी सिंह, मायाराम, अरविन्द, जगदीश, मुरारी, केशव, बन्जी, पुष्पेंद्र, रनवीर, समेत 3 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 307, 323, 336, 353, 504 और आपराधिक कानून संसोधन अधिनियम 1932 की धारा 7 सीएलए एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें- महंगे शौक पूरे करने के लिए चुराए 10 लाख रुपये के मोबाइल फोन, पुलिस ने किया गिरफ्तार..

इसी संदर्भ में क्षेत्राधिकारी पिनाहट दिनेश कुमार सिंह का कहना है कि ट्रैक्टर ट्रालियों द्वारा चंबल से खनन होने की सूचना मिली थी. जिस पर पुलिस टीम खनन रोकने के लिए गई थी. खनन माफियाओं द्वारा पुलिस टीम पर हमला किया गया है. 17 नामजद एवं तीन अज्ञात के खिलाफ संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने को दबिश दी जा रही है. जल्द ही बड़ी कार्रवाई देखने को मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.