ETV Bharat / state

26 दिन बाद मिला रास्ते से गुम हुआ ट्रक, आरोपी चालक गिरफ़्तार

author img

By

Published : Dec 26, 2022, 10:14 PM IST

आगरा में 26 दिन पहले रास्ते से गुम हुए ट्रक को पुलिस टीम ने आखिरकार बरामद कर लिया है. वहीं, आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है.

आरोपी चालक गिरफ़्तार
आरोपी चालक गिरफ़्तार

आगरा: जनपद की थाना एत्मादपुर पुलिस ने 26 दिन पहले रास्ते से गुम हुए ट्रक को एफआईआर दर्ज होने के 4 दिन बाद ढूंढ निकाला हैं. बताया जा रहा है कि, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से लदा ट्रक 26 नवंबर को कोयंबत्तूर के त्रिवेंद्रम से दिल्ली के लिए निकला था. जिसमे इलेक्ट्रिक डिवाइस में लगने वाले ट्रांसफार्मर लदे थे. इस मामलें में पुलिस ने ट्रक ड्राईवर को गिरफ्तार कर जेल भेजा हैं.

डीसीपी पश्चिमी सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि त्रिवेंद्रम से दिल्ली जाने के लिए छोटे ट्रांसफार्मर्स से लदा ट्रक 26 नवम्बर को अपनी मंजिल पर पहुंचने को निकला था. माल निर्माता कंपनी नोराटेल इंडिया पॉवर लिमिटेड के अनुसार ड्राइवर ट्रक को 8 दिन बाद दिल्ली पहुंचना था. लेकिन ड्राइवर से 8 दिन तक तो संपर्क हुआ. इसके बाद अचानक ड्राइवर ने फोन स्विच ऑफ कर लिया. जिसके बाद निर्माता कंपनी की तरफ से 22 दिसंबर को थाना एत्मादपुर में मुकदमा दर्ज कराया था.

मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने 4 दिनों में ट्रक को ढूंढ निकाला है. डीसीपी के अनुसार, कोयंबत्तूर से इस ट्रक को लेकर रवि, राम कुमार और गजराल निकले थें. जिन्होंने ट्रक मालिक इटावा निवासी प्रदीप से साठगांठ कर पूरा माल दूसरे ट्रक में उतरवा दिया. लेकिन कोयंबत्तूर पुलिस के डर के कारण ट्रक मालिक प्रदीप माल को दिल्ली छोड़ने की फिराक में था. लेकिन पुलिस ने उससे पहले गश्त और वाहन चेकिंग के दौरान ट्रक सहित प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस के अनुसार ट्रक में 63 लाख का माल था. ट्रांसफार्मर के 1663 डिब्बे ट्रक में थे. जिसमे से पुलिस ने 1600 डिब्बे भी बरामद कर लिए हैं. पुलिस की गिरफ्तारी के बाद ट्रक ड्राइवर रवि, राम कुमार और गजराल की खोज कर रही हैं. ट्रक लेकर फरार हुए आरोपी ट्रक मालिक और ड्राइवर की लोकेशन पुलिस को ट्रक में लगी GPRS डिवाइस से मिली. आरोपियों को GPRS डिवाइस के बारे में जानकारी नही थीं. जिसे ट्रेस कर एत्मादपुर पुलिस आरोपियों तक पहुंच सकी.

यह भी पढ़ें- एयरफोर्स में नौकरी के नाम पर ठगी, फर्जी नियुक्ति पत्र के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.