ETV Bharat / state

आगरा: मैनेजर की हत्या कर लूटने वाला पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 23, 2020, 5:56 PM IST

जनपद में देर रात हुए पुलिस मुठभेड़ में शराब सेल्स मैनेजर से लूट और हत्या के आरोपी हसन को गिरफ्तार कर लिया गया. इस मुठभेड़ में हसन के पैरों में गोली लगी है, जिसके बाद उसे इलाज के लिए एसएन अस्पताल में भर्ती कराया गया.

etv bharat
मौके पर मौजूद पुलिस.

आगरा: 19 अक्टूबर को हुई शराब सेल्स मैनेजर की लूट के बाद हत्या के मुख्य आरोपी हसन अली को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद धर दबोचा. देर रात चेकिंग के दौरान जब पुलिस ने अपाचे सवार हसन को रोकने का प्रयास किया तो हसन ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. उसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें हसन अली को दो गोली लगी. पुलिस को हसन अली के पास एक तमंचा और एक बैग मिला है, जिसमें रुपये हैं. हालांकि अभी ये पता नहीं चल सका कि बैग में कितने रुपये हैं. फिलहाल घायल बदमाश हसन को इलाज के लिए एसएन अस्पताल भेज दिया गया है.

दरअसल, थाना एत्माद्दौला के नुनिहाई क्षेत्र में 19 अक्टूबर को दिनदहाड़े शराब सेल्स मैनेजर सोनू की गोली मारकर हत्या कर दी गयी और उससे 7 लाख रुपये की लूट की गई. इस घटना के बाद आगरा पुलिस महकमे में हड़कंप मचा था. आनन-फानन में आगरा के एडीजी, एसएसपी, एसपी सिटी मौके पर पहुंचे. जब घटना की जांच पड़ताल शुरू हुई तो बाहर लगे सीसीटीवी से पुलिस को लुटेरे के वीडियो फुटेज मिले. उसके आधार पर लुटेरे की पहचान बदमाश हसन अली के रूप में हुई. उसी दिन से आगरा क्राइम ब्रांच की टीम उसे पकड़ने में लगी थी. पुलिस के मुताबिक, हसन पर आगरा में कई मुकदमे दर्ज हैं.

चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़
आज देर रात पुलिस आगरा के 80 फूटा रोड पर बढ़ते अपराध को लेकर चेकिंग कर रही थी. उसी समय बाइक सवार हसन को रोकने का प्रयास किया, लेकिन हसन रुकने के बजाय फायरिंग कर भागने लगा. पुलिस ने भी फायरिंग शुरू कर दी. इससे हसन के पैरों में गोली लग गई, जिसके बाद उसे इलाज के लिए एसएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस का कहना है कि हसन के ठीक होने पर उससे पूछताछ की जाएगी और उसके बाद हत्या की पूरी घटना का खुलासा किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.