ETV Bharat / state

देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा कानपुर, हवा हुई दमघोंटू

author img

By

Published : Dec 9, 2020, 9:55 AM IST

देश के दस सबसे प्रदूषित शहरों में उत्तर प्रदेश के सात शहर शामिल हैं. इनमें कानपुर देश का सबसे प्रदूषित रहा. वहीं आगरा इस मामले में आठवें नंबर पर है.

देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा कानपुर
देश का सबसे प्रदूषित शहर रदेश का सबसे प्रदूषित शहर रहा कानपुरहा कानपुर

आगरा: ताजनगरी की हवा जहरीली और दमघोंटू हो गई है. दिसंबर माह में हर दिन शहर का एक्यूआई का स्तर बढ़ रहा है. मंगलवार को आगरा का एक्यूआई 384 पहुंच गया. शहर पर दिनभर धुंध की चादर तनी रहती है. आगरा की हवा जहरीली होने से लोगों को आंखों में जलन, खुजली और सांस लेने में दिक्कत हुई. मंगलवार देर शाम केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की ओर से 120 शहरों की एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) जारी की गई, जिसमें देश का सबसे प्रदूषित शहर कानपुर रहा. यहां की एक्यूआई 426 रही. वहीं, देश का आठवां प्रदूषित शहर आगरा रहा.

आगरा की हवा भी जहरीली

ताज नगरी में हर दिन वायु गुणवत्ता खतरनाक स्थिति की ओर बढ़ रही है. मंगलवार को हवा में घुले अति सूक्ष्म कणों की अधिकतम मात्रा मानक से 7 गुना अधिक रही. इसके साथ ही कार्बन मोनोऑक्साइड की अधिकतम मात्रा भी मानक से 45 गुना ज्यादा रही. यही वजह रही कि आगरा में बढ़ते पॉल्यूशन से लोगों के सामने तमाम दिक्कतें आ रही है. सुबह जब लोग घर से निकलते हैं तो आंखों में बहुत जलन होती है. गले में खराश भी रहती है.

air pollution
ताज नगरी में हर दिन वायु गुणवत्ता खतरनाक स्थिति की ओर बढ़ रही है.
आगरा का एक्यूआई
तारीख एक्यूआई
एक दिसंबर317
दो दिसंबर 347
तीन दिसंबर331
चार दिसंबर366
पांच दिसंबर333
छह दिसंबर339
सात दिसंबर353
आठ दिसंबर384



देश के टॉप टेन प्रदूषित शहर

शहर एक्यूआई(AQI)
कानपुर 426
गाजियाबाद 424
धौरेहरा414
बुलंदशहर413
नोएडा 407
ग्रेटर नोएडा 405
लखनऊ387
आगरा 384
दिल्ली383
फरीदाबाद382


एक्यूआई का मानक

  • 0 से 50 एक्यूआई होने पर अच्छी हवा.
  • 51 से 100 एक्यूआई होने पर संतोषजनक हवा.
  • 101 से 200 एक्यूआई होने पर मध्यम हवा.
  • 201 से 300 एक्यूआई होने पर खराब हवा.
  • 301 से 400 एक्यूआई होने पर बेहद खराब हवा.
  • 401 से 500 एक्यूआई होने पर खतरनाक हवा.

    देशभर में मंगलवार को सबसे प्रदूषित दस शहरों में यूपी के सात शहर शामिल रहे, जहां कानपुर देश में टॉप प्रदूषित शहर रहा. इसके अलावा गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, नोएडा, बुलंदशहर और में भी एक्यूआई खतरनाक स्थिति में पहुंच गया.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.