ETV Bharat / state

आगरा मेडिकल कॉलेज की OPD में आज से दो दिन सेवाएं नहीं देंगे जूनियर डॉक्टर्स, जानिए क्या है वजह...

author img

By

Published : Nov 29, 2021, 12:13 PM IST

Updated : Nov 29, 2021, 12:53 PM IST

एसएन मेडिकल कॉलेज (SNMC) के जूनियर जूनियर डॉक्टरों ने सोमवार और रविवार को ओपीडी में सेवाएं न देने की बात कही है. जूनियर डॉक्टर्स के कार्य बहिष्कार और हड़ताल के ऐलान से मरीजों की परेशानी बढ़ने वाली हैं. जानिए जूनियर डॉक्टर्स के कार्य बहिष्कार और हड़ताल के ऐलान की क्या वजह है.

जानिए क्या है वजह
जानिए क्या है वजह

आगरा: एसएन मेडिकल कॉलेज (SNMC) के जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल जारी है. जूनियर्स डॉक्टर्स की मांग है कि देशभर में जूनियर डॉक्टर नीट पीजी काउंसिलिंग कराई जाए. अब सोमवार और रविवार को जूनियर डॉक्टर्स ओपीडी में सेवाएं नहीं देंगे. जूनियर डॉक्टर्स के कार्य बहिष्कार और हड़ताल के ऐलान से मरीजों की परेशानी बढ़ने वाली हैं. इसको लेकर SNMC प्रबंधन ने वैकल्पिक ​व्यवस्था कर ली है. मगर, शनिवार की तरह ही सोमवार को भी ओपीडी में मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

दरअसल, नीट पीजी की परीक्षा जनवरी-2021 में और काउंसिलिंग मई-2021 में होनी थी. जून में जूनियर डॉक्टर प्रथम वर्ष में प्रवेश मिलना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. पहले कोरोना और फिर ओबीसी और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आरक्षण का मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा गया. इस वजह से नीट पीजी-2021 की काउंसिलिंग नहीं हुई. अब सुप्रीम कोर्ट में इस मामले में सुनवाई की छह जनवरी-2022 दी है. जिसके बाद ही आगे का निर्णय नहीं होगा. नीट पीजी की काउंसिलिंग नहीं होने से देशभर के मेडिकल कालेजों के जूनियर डॉक्टरों ने विरोध शुरू किया है.



SNMC में जूडा के अध्यक्ष डॉ. अनुराग मोहन का कहना है कि, शनिवार की तरह ही सोमवार और मंगलवार को ओपीडी में जूनियर डॉक्टर्स सेवाएं नहीं देंगे. हम सबका ओपीडी में कार्य का बहिष्कार जारी रहेगा. मगर, SNMC के सभी वार्ड और इमरजेंसी में हमारी सेवाएं जारी रहेंगी. जिससे वार्ड में भर्ती मरीज और इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी. जल्द ही हमारी मांग पर सुनवाई नहीं हुई. नीट पीजी काउंसिलिंग न कराए जाने की स्थिति ऐसी ही रहती है तो हम सब वार्ड और इमरजेंसी में भी कार्य बहिष्कार करेंगे.



गौरतलब है कि, आगरा के SNMC में जिले के साथ ही आसपास के जिलों से मरीज इलाज कराने के लिए आते हैं. हर दिन ओपीडी में हजारों मरीज पहुंचते हैं. सोमवार को सबसे ज्यादा मरीज पहुंचते हैं. ऐसे में शनिवार की तरह ही सोमवार को भी जूनियर डॉक्टर्स के कार्य बहिष्कार का असर ओपीडी पर होगा. इस बारे में SNMC के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि, ओपीडी में मरीजों की परेशानी को देखकर अतिरिक्त इंतजाम किए गए हैं. हर विभाग की ओपीडी में एक-एक अतिरिक्त डॉक्टर की ड्यूटी लगाई है.

यह भी पढ़ेंः यूपी की भाजपा सरकार में 8 से ज्यादा भर्ती परीक्षाओं के पेपर हुए लीक, जानिए कैसे हो रही सेंधमारी

आगरा में स्थित एसएन मेडिकल कॉलेज (SNMC) के जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल थमी नहीं है. भले ही रविवार को छुटटी से मरीजों को परेशानी का सामना नहीं करना पडा. मगर, अब जूनियर डॉक्टर्स का ऐलान है कि, सोमवार और मंगलवार को भी ओपीडी में सेवाएं नहीं देंगें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 29, 2021, 12:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.