ETV Bharat / state

International Yoga Day: मुख्तार अब्बास नकवी बोले- ह्यूमिनिटी और खुशहाली के लिए योग बेहतर उपहार

author img

By

Published : Jun 21, 2022, 12:06 PM IST

आज देश भर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया गया. उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में लोगों योग किया. आगरा में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने फतेहपुर सीकरी के पंच महल में योग किया. पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में पहली बार एक अद्भुत नजारा दिखाई दिया. प्रयागराज में भारतीय सैनिकों ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को एक विशेष दिन के रूप में मनाया.

योग का अद्भुत नजारा.
योग का अद्भुत नजारा.

आगरा: केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर फतेहपुर सीकरी के पंच महल में योग किया. इसमें फतेहपुर सीकरी सांसद राजकुमार चाहर, फतेहपुर सीकरी विधायक चौधरी बाबू लाल, यूपी में अल्पसंख्यक आयोग के अशफाक शैफी समेत स्कूल, कॉलेज, निजी संस्थानों के लोग, एएसआई और जिला अस्पताल के लोग शामिल हुए. मीडिया से रूबरू होने पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि आज दुनियाभर में भारत के हेल्थ, हैप्पीनेस और हार्मनी के गिफ्ट हैंपर का स्वागत भी हो रहा है. उसकी सराहना भी हो रही है. योग पूरी मानवता के लिए, ह्यूमिनिटी के लिए, स्वास्थ्य के लिए, खुशहाली के लिए और सौहार्द्र के लिए उपहार है. आज आठवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. यूपी सरकार के निर्देश पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) विभाग और जिला प्रशासन ने आगरा के फतेहपुर सीकरी के पंचमहल और दीवान-ए-खास में योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी शामिल हुए. वहीं, पहली बार फतेहपुर सीकरी में योग महोत्सव आयोजित किया गया. इसमें 5000 लोग शामिल हुए.

आगरा में योग दिवस पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी हुए शामिल.

वाराणसी: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में पहली बार एक अद्भुत नजारा दिखाई दिया. यहां गंगा किनारे घाटों पर योग का अद्भुत कार्यक्रम आयोजित किया गया. वहीं, गंगा की लहरों पर बड़ी-छोटी नौकाओं के साथ ही 75 वर्ष के मौके पर गंगा में बनाई गई खास जेट्टी जिस पर 75 की आकृति थी उस पर भी योगा किया गया. नमो घाट पर सुबह जुटी भीड़ ने योग से स्वस्थ और निरोग रहने का संदेश देकर योग की ताकत को बताने का काम किया.

वाराणसी में अद्भुत दिखा योग का नजारा.

प्रयागराज: भारतीय सैनिकों ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को एक विशेष दिन के रूप में मनाया. इस मौके पर मनकामेश्वर मंदिर के पास यमुना किनारे 111 बटालियन के जवानों ने योग कर लोगों को संदेश दिया. योग करें स्वस्थ रहें और देश की सेवा करें. हमारे शरीर को स्वस्थ और सेहतमंद रखने के लिए हर दिन योग करना जरूरी है. हर साल 21 जून का दिन अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है. पूरे देश भर में लोग आज के दिन योग करते हैं. वहीं, पहली बार यह 21 जून 2015 को मनाया गया था. इस मौके पर तमाम सेना के जवान सहित आम लोगों ने भी योग कर योग दिवस मनाया. यहां आए आम लोगों का कहना है कि ऐसे तो हम हर वर्ष योग दिवस मनाते हैं. लेकिन, सेना के जवानों के साथ योग दिवस मनाकर एक अलग अनुभव महसूस कर रहे हैं, जिससे देश की सेवा की जा सके.

प्रयागराज में जवानों ने किया योग.

यह भी पढ़ें: योग हमें अनुशासित होना सिखाता है, प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है: सीएम योगी

अयोध्या: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की पावन नगरी में भी एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रसिद्ध सरयू नदी के किनारे राम की पैड़ी परिसर के अंदर एक साथ 5000 लोगों ने योगाभ्यास किया. कार्यक्रम में सांसद लल्लू सिंह सहित डीएम, एसएसपी, कमिश्नर, आईजी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे. योग आचार्यों ने योग का अभ्यास कराया गया. सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम शुरू होने से पूर्व राम की पैड़ी परिसर में गणमान्य लोगों ने पौधारोपण भी कियाा. योगाभ्यास कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्कूल कॉलेज के छात्र और छात्राएं भी शामिल हुए. जनपद में लगभग 4 लाख से ज्यादा लोग योगाभ्यास कार्यक्रम में शामिल हुए हैं.

अयोध्या में सरयू किनारे योग करते लोग.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.