ताज महल में पर्यटक के नमाज पढ़ने से गुस्साए हिंदूवादी संगठन, महाआरती करने का किया ऐलान
Published: Nov 17, 2023, 4:22 PM


ताज महल में पर्यटक के नमाज पढ़ने से गुस्साए हिंदूवादी संगठन, महाआरती करने का किया ऐलान
Published: Nov 17, 2023, 4:22 PM

आगरा में स्थित ताज महल परिसर में पर्यटक द्वारा नमाज (tourist offered namaz in Taj Mahal )पढ़ने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हिन्दूवादियों ने प्रदर्शन किया. इसके साथ हीएएसआई कार्यलय में ज्ञानपन देकर महाआरती का ऐलान किया.
आगराः ताजमहल में पर्यटक द्वारा गुरुवार को ताज महल परिसर में नमाज अदा करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मुर्शिदाबाद के पर्यटक नमाज पढ़ने को लेकर शुक्रवार को अखिल भारत हिन्दू महासभा ने एएसआई कार्यलय पर जोरदार प्रदर्शन किया. हिंदूवादियों ने सोमवार को तेजोमहालय की महाआरती करने का एलान किया है. बता दें कि ताज महल के उद्यान में गुरुवार को नमाज पढ़ने की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए था.
टोपी और भगवा में भेदभाव क्यों?
अखिल भारत हिन्दू महासभा की महिला मोर्चा अध्यक्ष मीना दिवाकर ने कहा कि विभाग टोपी और भगवा में भेदभाव करता है. गुरुवार को एक मुस्लिम पर्यटक ने ताजमहल में नियम विरुद्ध तरीके से नमाज पढ़ी. वहीं, भगवा कपड़े पहनकर जाने पर ही हमे गेट से लौटा दिया जाता है. साधु-संतों को ताजमहल में घुसने नहीं दिया जाता है. जबकि टोपी पहनकर ताजमहल में प्रवेश वर्जित नही है. मीना दिवाकर ने कहा कि टोपी को ताजमहल में पूरी तरह से बैन कर दिया जाए. सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार सिर्फ शुक्रवार को टोपी पहन कर नमाजियों को ताजमहल में प्रवेश मिले. उन्होंने कहा कि एएसआई ने नमाज पढ़ने वाले पर्यटक से माफीनामा लिखवा कर मामला रफा-दफा कर दिया. जबकि हमारे संगठन के कार्यकर्ताओं पर ऐसे कई मुक़दमे दर्ज हैं. हम भी माफीनामा लिखवा कर देने को तैयार हैं. एएसआई हमारे मुकदमे भी वापस ले. अन्यथा बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
सोमवार को महाआरती करेंगे हिंदूवादी
अखिल भारत हिन्दू महासभा ने सोमवार को ताजमहल की महाआरती करने का एलान भी किया है. मीना दिवाकर ने कहा कि ताजमहल से पहले तेजोमहालय मंदिर यमुना किनारे पर स्थित था. शाहजहां ने मंदिर को तोड़कर ताजमहल का निर्माण कराया. हमारी आस्था तेजोमहालय के साथ जुड़ी है. सोमवार को तेजोमहालय की महाआरती करेंगे. इस एलान से एएसआई और ताज सुरक्षा एजेंसियों में खलबली मच गई है. हिन्दूवादियो के एक-एक मूवमेंट पर सुरक्षा एजेंसियां नज़र रखे हुई है. लेकिन हिंदूवादी ताजमहल में नमाज पढ़ने की घटना से आक्रोशित है.
