ETV Bharat / state

ड्रग्स समझकर जीएसटी ने पकड़ी अवैध शराब, 341 पेटी बरामद

author img

By

Published : Mar 19, 2023, 9:12 PM IST

अवैध शराब से भरा कैंटर
अवैध शराब से भरा कैंटर

आगरा में जीएसटी विभाग ने अवैध ड्रग्स की सूचना पर अवैध शराब से भरा कैंटर पकड़ा है. इसमें 341 पेटी अवैध शराब बरामद हुई है.

आगरा: जनपद में रविवार को जीएसटी विभाग की टीम ने अवैध शराब से भरे कैंटर को पकड़ लिया. थाना लोहामंडी पुलिस को मुखबिर से अवैध ड्रग्स से भरे कैंटर की सूचना मिली थी. इस पर पुलिस ने रास्ते में बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया लेकिन कैंटर को जीएसटी विभाग की टीम ने पकड़ लिया. इसके बाद पुलिस ने जीएसटी विभाग जाकर अवैध शराब से भरे कैंटर को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की.

राज्य जीएसटी टीम ने रविवार शाम अवैध ड्रग्स की सूचना पर पुलिस से पहले एक कैंटर को रास्ते से जब्त कर लिया जबकि मुखबिर की सूचना पर लोहामंडी पुलिस ने इसी कैंटर की तलाश में चेकिंग अभियान चला रखा था. जीएसटी कर अधिकारियों ने जब जयपुर हाउस स्थित जीएसटी कार्यालय पर कैंटर की तलाशी ली तो उसमे हरियाणा मार्का की 341 अवैध अंग्रेजी शराब की पेटिया निकली.

ट्रक का ड्राईवर भीड़ का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. इसके बाद जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने थाना लोहामंडी पुलिस को ट्रक की सूचना दी. लोहामंडी पुलिस ने मौके पर आबकारी विभाग के अधिकारियों को भी बुला लिया. आबकारी टीम के अनुसार पकड़ी गई अवैध अंग्रेजी शराब के जखीरे की बाजार में कीमत 25 लाख के आस-पास है. आबकारी विभाग ने अज्ञात ड्राईवर सहित कैंटर मालिक के खिलाफ थाना लोहामंडी में मुकदमा दर्ज करवाया हैं. पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश कर रही है.

थाना लोहामंडी प्रभारी आशीष कुमार पाण्डेय ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि अवैध शराब की पेटियां लेकर आगरा के रास्ते एक ट्रक गुजरने वाला हैं. इसको लेकर पुलिस ने अहम रास्तों पर बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग शुरू कर दी थी लेकिन, बाद में ज्ञात हुआ कि अवैध ड्रग्स की सूचना पर जीएसटी विभाग की टीम ने कैंटर को पहले ही कब्जे में ले लिया था. इसके बाद पुलिस ने जयपुर हाउस स्थित जीएसटी विभाग से हरियाणा की 341 शराब की पेटियों सहित कैंटर को कब्जे में लिया है. फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.


यह भी पढ़ें: यूरिया और केमिकल से बनाते थे नकली शराब, दूध के टैंकर में सप्लाई करते हुए पकड़े गए तस्कर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.