ETV Bharat / state

मिट्टी का टीला गिरने से 2 लड़कियां दबीं, एक की हो गई मौत और दूसरी गंभीर

author img

By

Published : Mar 30, 2023, 11:33 AM IST

आगरा में बीहड़ किनारे मिट्टी लाने गईं दो लड़कियों पर मिट्टी का एक टीला गिर गया. इस दौरान मिट्टी के मलबे में दबने से एक लड़की की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, एक लड़की अस्पताल में भर्ती है.

आगरा में
आगरा में

आगरा: थाना खेड़ा राठौर क्षेत्र के एक गांव में बुधवार शाम मिट्टी की ढाय गिरने से दो लड़कियां उसके मलबे में दब गईं. इसकी सूचना मिलते ही ग्रामीण और परिजनों के होश उड़ गए. लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. इस दौरान मिट्टी के मलबे में दबने की वजह से एक लड़की की मौत हो गई. जबकि, दूसरी का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

थाना खेड़ा राठौर के गांव भगवानपुरा में बीहड़ किनारे 2 लड़कियां रचना (18) और नीतू घर के लिए मिट्टी खोदने गई थीं. रचना के पिता हरि सिंह ने बताया कि मिट्टी खोदते समय दोनों ही लड़कियों के ऊपर मिट्टी का एक बड़ा टीला गिर गया, जिससे दोनों ही किशोरियां मिट्टी के मलबे के नीचे दब गईं. शोरगुल की सूचना पर ग्रामीण और सभी परिजन मौके पर पहुंचे. इस दौरान परिजनों और ग्रामीणों ने मिट्टी के टीले के नीचे दबी अचेत अवस्था में दोनों ही लड़कियों को बाहर निकाला. परिजन तत्काल दोनों को लेकर सीएचसी केंद्र बाह पहुंचे. यहां चिकित्सकों ने एक लड़की को मृत घोषित कर दिया. जबकि, दूसरी लड़की का अस्पताल में इलाज जारी है.

सीएचसी केंद्र बाह के चिकित्सकों ने घायल नीतू को मृत घोषित कर दिया. वहीं, दूसरी लड़की रचना की हालत गंभीर होने पर उसका अस्पताल में इलाज शुरू कर दिया. मृतक लड़की नीतू के शव को उसके पिता गौतम सिंह बिना पोस्टमार्टम कराए ही घर वापस लेकर चले गए. अचानक हुई लड़की की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.

यह भी पढे़ं- Siddhidatri Devi Temple: माता सिद्धिदात्री देवी के दर्शन करने से ही नवरात्रि के व्रत को माना जाता है पूर्ण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.