ETV Bharat / state

मौसम ने ली करवट: ताजनगरी में रात में बूंदाबांदी, फिर पॉल्यूशन हाई

author img

By

Published : Nov 20, 2021, 10:23 AM IST

Updated : Nov 20, 2021, 12:18 PM IST

आगरा में शुक्रवार को दिन भर बादल छाए रहने के बाद रात में मौसम बदलाव के चलते बूंदाबांदी हुई. जिसके कारण हवा में ठंड बढ़ गई. मौसम में आए अचानक बदलाव का असर प्रदूषण में भी दिखाई दिया.

मौसम.
मौसम.

आगरा: ताजनगरी आगरा में शुक्रवार दिन भर बादल छाए रहे. वहीं, रात में मौसम में आए बदलाव के चलते रात में बूंदाबांदी भी हुई. शनिवार सुबह साढ़े 8 बजे तक आसमान में कहीं भी सूर्य नजर नहीं आया. बूंदाबांदी के साथ हल्की हवा चलने से तापमान में गिरावट आई. जिससे ठंड बढ़ गई. वहीं, मौसम में आए बदलाव से प्रदूषण में बढ़ोतरी भी हुई. ताजनगरी का एक्यूआई 295 रहा. यानी आगरा की हवा स्थिति खराब रही. यदि बारिश होती है तो आगरा की पॉल्यूटेड हवा में सुधार होगा.

शुक्रवार सुबह मौसम ने करवट ली. जिससे आसमान में बादल छाए रहे. सूरज और बादलों के बीच लुकाछिपी का खेल दोपहर तक चलता रहा. वहीं, आसमान में धुंध छाई रही. जिससे दृश्यता भी कम हुई. तापमान अधिकतम 24.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 15.8 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके साथ ही शुक्रवार शाम, रात और शनिवार सुबह बूंदाबांदी हुई. हल्की हवा भी चली. मौसम विभाग के पूर्वानुमान मुताबिक, अगले 3 दिन तक आसमान में धुंध रहेगी.

पॉल्यूशन रहा हाई, हवा खराब

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की ओर से देशभर के प्रदूषित शहरों की सूची जारी की. जिसके मुताबिक, शुक्रवार शाम 4 बजे तक आगरा का एक्यूआई 295 रहा. वहीं, शनिवार सुबह 7 बजे आगरा का एक्यूआई 273 रहा. यानी बूंदाबांदी के बाद शुक्रवार के मुकाबले शनिवार सुबह आगरा का कुछ प्रदूषण गिरा है. यदि आगरा में बारिश होती है तो तापमान के साथ पॉल्यूशन भी गिर जाएगा.

आगरा में पॉल्यूशन का हाल

स्थानएक्यूआई
संजय प्लेस353
मनोहरपुर273
आवास विकास कालोनी289
शास्त्रीपुरम266
शाहजहां गार्डन294


(नोट-यह आंकड़े शुक्रवार को सीपीसीबी के जारी किए गए हैं)



इसे भी पढे़ं- हवाओं का रुख बदलने से बारिश के आसार, ऐसा रहेगा यूपी में मौसम का हाल

Last Updated : Nov 20, 2021, 12:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.