ETV Bharat / state

नौकरी लगवाने के नाम पर सात लाख की धोखाधड़ी, एक गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 9, 2022, 9:11 PM IST

आगरा में नौकरी लगवाने के नाम पर सात लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है.

Etv bharat
शिक्षा विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर 7 लाख की धोखाधड़ी,1 फर्जी पत्रकार गिरफ्तार-दूसरे की तलाश जारी

आगराः शहर में दो फर्जी पत्रकारों ने नौकरी लगवाने के नाम पर सात लाख की धोखाधड़ी की. थाने में दर्ज मामले की जांच के बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है.

पीड़ित रिजवान के अनुसार 2018 में इलामुद्दीन और मोहसिन ने खुद को एक बड़े चैनल का पत्रकार बताया था. बड़े-बड़े अधिकारियों से सांठ-गांठ का दावा किया था. शिक्षा विभाग में नौकरी लगवाने के लिए दोनों ने सात लाख रुपए ऐठे थे. जब रुपए वापस करने का दबाव बनाया तो दोनों ने कानपुर के केवीआई सेंटर का फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिया.

जब पीड़िता सेंटर पहुंचा तो वहां जांच में नियुक्ति पत्र फर्जी निकला. इस पर रिजवान ने थाना ताजगंज में दोनों फर्जी पत्रकारों के खिलाफ धारा 420,406 और 506 में मुक़दमा दर्ज कराया. जांच के बाद पुलिस ने इलामुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया. मोहसिन की तलाश की जा रही है.

कई अन्य संगीन आरोप भी
आरोपी इस्लामुद्दीन के ऊपर एक विधवा महिला से तीन लाख ठगने, शारीरिक शोषण करने, वक्फ की जमीन पर कब्जे करने, विकलांग से ठगी समेत कई अन्य़ आरोप भी हैं. आरोपी के पास से 67 विजिटिंग कार्ड, प्रेस का फर्जी आईकार्ड, फोटो और एक उद्यम रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट भी मिला है. एसपी सिटी का कहना है कि अन्य मामलों की जांच कर आगे की कार्रवाई के लिए कहा गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.