ETV Bharat / state

आगरा: आयुष्मान भारत कार्ड में फर्जीवाड़ा, 900 कॉमन सर्विस सेंटर की आईडी ब्लॉक

author img

By

Published : Jul 27, 2019, 8:04 AM IST

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में आयुष्मान भारत योजना कार्ड बनाने के नाम पर फर्जीवाड़ा सामने आया है. दरअसल कॉमन सर्विस सेंटर से सेटिंग कर अपात्र लोगों ने आयुष्मान भारत के कार्ड बनवा लिये हैं.

सर्विस सेंटर संचालकों के खिलाफ नहीं दर्ज हुई एफआईआर.

आगरा: जिले में प्रधानमंत्री मोदी की आयुष्मान भारत योजना कार्ड बनाने के मामले में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. कॉमन सर्विस सेंटर से अपात्रों के आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बना दिए गए. यह फर्जीवाड़ा सीएचसी के स्तर पर किया गया. दिल्ली में हुई जांच में जब यह फर्जीवाड़ा पकड़ा गया तो चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया है. आनन-फानन में फर्जीवाड़े के चलते आगरा के 900 कॉमन सर्विस सेंटर की आयुष्मान आईडी को ब्लॉक कर दिया गया है.

सर्विस सेंटर संचालकों के खिलाफ नहीं दर्ज हुई एफआईआर.

900 कॉमन सर्विस सेंटरों की आयुष्मान आईडी ब्लॉक

  • जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग फर्जीवाड़ा करने वाले कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों पर मेहरबान है.
  • अभी तक फर्जीवाड़ा करने वाले इन सर्विस सेंटर संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है, जबकि दूसरे जिलों में कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों के खिलाफ एफआईआर हो चुकी हैं.
  • जिले में अब सिर्फ सरकारी हॉस्पिटल और उन निजी हॉस्पिटल में आयुष्मान योजना का गोल्डन कार्ड बनाया जा रहा है, जिनमें आयुष्मान कार्ड से उपचार हो रहा है.
  • आगरा में प्रधानमंत्री की आयुष्मान भारत योजना में 1.63 लाख लोग शामिल हुए, जिनमें से 63 हजार से ज्यादा लोगों के आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बन चुके हैं.
  • कॉमन सर्विस सेंटर से सेटिंग करने के साथ ही रुपयों का लालच देकर अपात्र लोगों ने आयुष्मान भारत के कार्ड बनवा लिया.
  • खुलासे के बाद से चिकित्सा विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.

सीएमओ डॉ. मुकेश कुमार वत्स ने बताया कि दिल्ली में एक जांच हुई थी. दिल्ली की जांच में यह सामने आया था कि आगरा में आयुष्मान भारत के कुछ कार्ड गलत बना दिए गए थे. अपात्र लोगों के कार्ड बनाए गए थे. इसका खुलासा होने पर कार्रवाई की गई है. हमें मौखिक तौर पर बताया गया कि अब आगरा में किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर पर आयुष्मान भारत का कार्ड नहीं बनाया जाएगा. सभी कॉमन सर्विस सेंटर की आईडी को ब्लॉक कर दिया गया है.
-डॉ. मुकेश कुमार वत्स, सीएमओ, आगरा

Intro:आगरा. आगरा में प्रधानमंत्री मोदी की आयुष्मान भारत योजना के कार्ड बनाने में बड़ा फर्जीवाड़ा किया गया. कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) से अपात्रों के आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बना दिए. यह सब सीएससी के स्तर पर किया गया. रुपए लेकर आयुष्मान भारत के कार्ड बनाए. दिल्ली में हुई जांच में जब यह फर्जीवाड़ा पकड़ा गया तो अब चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया है. आनन-फानन में फर्जीवाड़े के चलते आगरा के 900 कॉमन सर्विस सेंटर की आयुष्मान आईडी को ब्लॉक कर दिया गया है. जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग फर्जीवाड़ा करने वाले कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों पर मेहरबान हैं. अभी तक फर्जीवाड़ा करने वाले इन सर्विस सेंटर संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है, जबकि दूसरे जिलों में कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों के खिलाफ एफआईआर हो चुकी हैं. जिले में अब सिर्फ सरकारी हॉस्पिटल और उन निजी हॉस्पिटल में आयुष्मान योजना का गोल्डन कार्ड बनाया जा रहा है, जिनमें आयुष्मान कार्ड से उपचार हो रहा है.


Body: आगरा जिले में प्रधानमंत्री की आयुष्मान भारत योजना में 1.63 लाख लोग शामिल हुए. जिनमें से 63 हजार से ज्यादा लोगों के आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बन चुके हैं. तमाम लोग आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड से उपचार भी करा रहे हैं. कॉमन सर्विस सेंटर से सेटिंग करके और रुपए देकर अपात्र लोगों ने आयुष्मान भारत के कार्ड बनवा लिया. और उनका उपयोग भी किया होगा. अब इसका जब खुलासा हुआ है तो चिकित्सा विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. क्योंकि जिस तरह से कॉमन सर्विस सेंटर से फर्जीवाड़ा करके आयुष्मान भारत के कार्ड बनाए गए. जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग को इसकी भनक तक नहीं लगी. सीएमओ डॉ. मुकेश कुमार वत्स ने बताया कि दिल्ली में एक जांच हुई थी. दिल्ली की जांच में यह सामने आया था कि आगरा में आयुष्मान भारत के कुछ कार्ड गलत बना दिए गए थे. अपात्र लोगों के कार्ड बनाए गए थे.इसका खुलासा होने पर कार्यवाही की गई है. हमें मौखिक तौर पर बताया गया कि अब आगरा में किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर पर आयुष्मान भारत का कार्ड नहीं बनाया जाएगा. सभी कॉमन सर्विस सेंटर की आईडी को ब्लॉक कर दिया गया है.


Conclusion:आगरा जिले में कॉमन सर्विस सेंटर से सेटिंग कर के अपात्रों के आयुष्मान भारत कार्ड बनाए जाने का फर्जीवाड़ा सामने आया है. दूसरे जिलों में जहां भी ऐसा फर्जीवाड़ा सामने आया, वहां पर कॉमन सर्विस सेंटरों के संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है, लेकिन अभी तक आगरा में ऐसा नहीं हुआ है. जिले में 49 निजी और 4 सरकारी हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड धारक लोगों का उपचार किया जाता है. ...... सीएमओ डॉ. मुकेश कुमार वत्स की बाइट. ....... श्यामवीर सिंह आगरा 8387893357
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.