ETV Bharat / state

आगरा में पहला इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन बनकर तैयार, जानिए कब से होगा शुरू

author img

By

Published : Jan 2, 2023, 6:31 PM IST

Etv bharat
आगरा में पहला इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन बनकर तैयार, मार्च में शुरू होगी सुविधा

आगरा के लोगों को इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने के लिए खास सहूलियत जल्द मिलने जा रही है. चलिए जानते हैं इसके बारे में.

आगरा: ताजनगरी में पहला इलेक्ट्रिक कार का चार्जिंग स्टेशन (electric car charging station) बनकर तैयार हो गया है. यह स्टेशन शिल्पग्राम में इंडियन ऑयल ने बनवाया है. इससे जिले के इलेक्ट्रिक कार मालिकों और पर्यटकों की कारें चार्ज होंगी. इसकी पूरी तैयारी चल रही है. पहले ही ताजनगरी में पॉल्यूशन कंट्रोल करने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों को वरीयता दी जा रही है इसलिए सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदने पर एक लाख रुपए की सब्सिडी और अन्य छूट दे रहीं हैं. अब इलेक्ट्रिक वाहनों के सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन की शुरुआत की गई है.


बता दें कि अभी तक इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग की व्यवस्था न होने के कारण लोग झिझक रहे थे. शहर में सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन के तौर पर शिल्पग्राम में इंडियन ऑयल ने चार कारों का चार्जिंग स्टेशन बनाया है. आगरा स्मार्ट सिटी कंपनी ने दो कारों, तीन दोपहिया और एक तिपहिया की चार्जिंग के लिए स्टेशन बनाने का टेंडर निकाला है, जो मार्च तक पूरा होगा.

बता दें कि पहले शिल्पग्राम पार्किंग में सितंबर-2022 तक इंडियन ऑयल की ओर से 4 कारों के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाकर शुरू किया जाना था जो देरी से शुरू हुआ. अब यह स्टेशन बन गया है. टाटा की इलेक्ट्रिक कार को शिल्पग्राम से ताजमहल के बीच पर्यटकों के लिए चलाया जा रहा है. दो साल पहले पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इनका संचालन शुरू किया गया था.

आगरा स्मार्ट सिटी कंपनी के अधिकारी आनंद मेनन ने बताया कि स्मार्ट सिटी के तहत फतेहाबाद रोड पर शांति मांगलिक नर्सिंग होम से मुगल होटल के बीच सर्विस लेन पर बनाई गई पार्किंग में से किसी एक जगह का चुनाव कर 6 वाहनों की चार्जिंग की सुविधा दी जानी है. इसमें 4 कंपनियों ने रुचि दिखाई है. यह चार्जिंग स्टेशन मार्च-2023 तक बनकर तैयार हो जाएगा. यहां पर लोगों को बैटरी स्वैप करने की सुविधा देने पर भी विचार चल रहा है. सार्वजनिक स्थलों पर चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए टोरेंट पावर ने अब तक एलएमवी-11 श्रेणी में केवल दो सरकारी कंपनियों को ही कनेक्शन दिए हैं.

बता दें कि टूरिस्ट सीजन में रोज ताजमहल देखने वाले पर्यटकों की संख्या 40 हजार तक हो जाती है. इसमें सबसे अधिक पर्यटक दिल्ली, एनसीआर और आसपास के 300 किमी तक की दूरी वाले शहरों के होते हैं. ताजमहल पर पूर्वी और पश्चिमी गेट पर वाहनों की बड़ी पार्किंग है. शहर में पंचतारा होटल और सितारा होटल हैं. पश्चिमी गेट पर विद्युत मोक्षधाम पर एडीए के गोल्फकार्ट चार्ज करने का परिसर है इसलिए, शिल्पग्राम में निजी वाहनों का चार्जिंग स्टेशन बनाया गया है. इससे इलेक्ट्रिक कार से आने वाले पर्यटक अपने वाहन चार्ज कर सकेंगे.

ये भी पढ़ेंः श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद, आज से शुरू होगा शाही ईदगाह का सर्वे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.