ETV Bharat / state

पातालकोट एक्सप्रेस में आग : कोच से उठ रही थीं लपटें, इमरजेंसी ब्रेक लगा तो कूदकर भागे यात्री

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 25, 2023, 10:39 PM IST

आगरा से गुजरते समय पातालकोट एक्सप्रेस (Patalkot Express) में आग लग गई थी. इस दौरान इमरजेंसी ब्रेक (emergency brake) लगाकर ट्रेन को रोका गया. इसमें सवार कई यात्रियों ने आग लगने से मची अफरातफरी और उस वक्त के हालात बयां किए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

पातालकोट एक्सप्रेस में आग.

आगरा : पातालकोट एक्सप्रेस में आग लगने पर ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाए तो यात्रियों को तेज धक्का लगा. जैसे तैसे यात्री संभले और फिर तमाम यात्री ट्रेन से कूद कर भागने लगे. ट्रेन के इंजन के पास जनरल कोच से आग की लपटें और धुंआ उठा रहा था. यात्रियों में चीख पुकार मची हुई थी. हादसे में एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.
बता दें कि छत्तीसगढ़ जा रही पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन में बुधवार दोपहर आगरा से गुजरते वक्त अचानक आग गई. जिसके बाद ट्रेन के ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाए. मौके पर मौजूद यात्री, रेलवे कर्मचारी और स्थानीय लोगों ने पहले यात्रियों को जनरल कोच से बाहर निकला. इसके साथ ही आग बुझाने में जुट गए. फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों की मदद से तीन घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

पातालकोट एक्सप्रेस में आग.
पातालकोट एक्सप्रेस में आग.


यात्रियों ने कूदकर जान बचाई : प्रत्यक्षदर्शी एक यात्री ने बताया कि ट्रेन करीब 70 से 80 किलोमीटर की गति से दौड़ रही थी. तभी झटके से ट्रेन रुकी. इससे यात्रियों को जबदस्त धक्का लगा. चीख पुकार मच गई. कई यात्री ट्रेन रुकते ही खिड़की से कूदने लगे. जिससे कुछ चोटिल हो गए. जब कोच से यात्री बाहर आए तो देखा कि दो जनरल कोच से आग की लपटें उठ रही हैं. चीख पुकार मची हुई थी. एक यात्री ने बताया कि बिहारी जी के दर्शन करके वापस जा रहा था. अचानक कोच में धुआं देखा. आग की लपटें देखीं तो घबरा गया. आग की लपटों में उसका बैग भी जल गया. कई यात्रियों मोबाइल तक जल गए.

पातालकोट एक्सप्रेस में आग.
पातालकोट एक्सप्रेस में आग.


फाॅरेंसिक टीम कर रही जांच : पाताललोट एक्सप्रेस में लगी आग की जांच के लिए रेलवे की टीमें लग गई हैं. इसके साथ ही जिला प्रशासन ने भी अपनी छानबीन शुरू कर दी है. ट्रेन में कैसे आग लगी, इसकी जांच रेलवे के साथ ही फाॅरेंसिक की टीम कर रही है.

पातालकोट एक्सप्रेस में आग.
पातालकोट एक्सप्रेस में आग.


आग लगते ही अलग कर दिए थे कोच : रेलवे पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि भांडई रेलवे स्टेशन से दो किमी दूर फाटक संख्या-487 पर तैनात गेटमैन ने जब ट्रेन से धुआं उठते देखा था तो उसने तत्काल स्टेशन मास्टर को सूचना दी. इसके बाद स्टेशन पर ट्रेन रोकी गई तो दोनों डिब्बों की बिजली सप्लाई काट दी गई. पहले यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया. तब तक आग चार कोच तक पहुंच गई थी. इस पर ट्रेन से आग लगने वाले चार कोच अलग कर दिए गए. आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई है. जो यात्री की लपटों की चपेट में झुलस गए थे, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है. उनकी हालत खतरे से बाहर है.
रेलवे ने जारी किए हेल्प लाइन नंबर : पातालकोट एक्सप्रेस में आग के हादसे के बाद रेलवे की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. कोई भी मथुरा के 0565-2402009,
0565-2402008, आगरा के 0562-2421287, 0562-2460048 और धौलपुर के हेल्पलाइन नंबर 0562-2420979 पर कॉल कर सकता है.

यह भी पढ़ें : आगरा-झांसी रूट पर पातालकोट एक्सप्रेस की दो बोगियों में लगी भीषण आग, 9 यात्री झुलसे

यह भी पढ़ें : Watch: कर्नाटक में यशवंतपुर एक्सप्रेस का इंजन पटरी से उतरा, कई ट्रेनें प्रभावित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.