ETV Bharat / state

सिलेंडर लीकेज से घर में लगी आग, तीन बच्चे समेत 6 लोग बुरी तरह झुलसे

author img

By

Published : Dec 12, 2021, 10:20 PM IST

आगरा के जगदीशपुरा क्षेत्र के कस्बा बिचपुरी में रविवार को सिलेंडर लीकेज के कारण घर में आग लग गयी. आग लगने से तीन बच्चों समेत 6 लोग बुरी तरह झुलस गए, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सिलेंडर लीकेज से घर में लगी भीषण आग
सिलेंडर लीकेज से घर में लगी भीषण आग

आगरा : जगदीशपुरा क्षेत्र के कस्बा बिचपुरी में रविवार को सिलेंडर लीकेज के कारण घर में आग लग गयी. इस हादसे में 6 लोग बुरी तरह से झुलस गए. इसमें तीन मासूम भी शामिल हैं. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. बताया जा रहा है कि चाय बनाते वक्त सिलेंडर ने आग पकड़ ली. इसके बाद पूरे घर में आग फैल गई.

जिले के कस्बा बिचपुरी में एक घर में भीषण आग लग गई जिसमें 6 लोग बुरी तरह से झुलस गए. आग कस्बा बिचपुरी में रहने वाले हरेंद्र प्रजापति के घर में लगी थी. बताया जा रहा है कि हरेंद्र की पत्नी रत्नेश रसोई में चाय बना रही थी. तभी सिलेंडर ने अचानक आग पकड़ ली. पति हरेंद्र पत्नी की चीख सुनकर रसोई की तरफ दौड़ पड़ा.

देखते ही देखते सिलेंडर में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया. इसके कारण पूरे घर मे आग फैल गयी. इससे हरेंद्र के साथ उसकी पत्नी रत्नेश व छोटा भाई पुष्पेंद्र झुलस गए. साथ ही घर के तीन बच्चे हरेंद्र का बेटा विष्णु (7), भांजी नंदनी(4) व गुनगुन(2) भी बुरी तरह से झुलस गए.

आग लगने का कारण सिलेंडर लीकेज बताया जा रहा है. पड़ोसियों के मुताबिक हरेंद्र के घर से अचानक चीख-पुकार की आवाजें आनें लगीं. आवाज सुनकर पड़ोसी हरेंद्र के घर पहुंच गए. पड़ोसियों ने पानी से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग इतनी विकराल थी कि फायर ब्रिग्रेड के बिना आग बुझा पाना मुमकिन नही था. इसके बाद हादसे की सूचना पड़ोसियों ने 112 नंबर पर दी.

यह भी पढ़ें- निरीक्षण में सरकारी विद्यालयों के शिक्षक मिले गायब तो खंड शिक्षा अधिकारी ने किया निलंबित, जानें क्या है मामला

फायर ब्रिगेड की टीम तत्काल मौके पर पहुंची. इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया. लेकिन आग बुझाने तक बहुत देर हो चुकी थी. इससे हरेंद्र समेत घर के कई सदस्य व बच्चे बुरी तरह झुलस गए. इसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.