ETV Bharat / state

बकरी के खेत में घुसने के विवाद में पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या

author img

By

Published : Jan 23, 2021, 5:51 AM IST

थाना बासौनी क्षेत्र के अंतर्गत गुर्जा शिवलाल में शुक्रवार को बकरी के खेत में घुसने के विवाद हो गया. इस झगड़े में पिता और पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसके बाद आरोपी मौके से भाग गए. वारदात के बाद गांव के 12 परिवार अपने घर छोड़कर भाग गए.

वारदात के बाद मौके पर  पहुंची पुलिस.
वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस.

आगराः थाना बासौनी क्षेत्र के अंतर्गत गुर्जा शिवलाल में शुक्रवार को बकरी के खेत में घुसने के विवाद हो गया. इस झगड़े में पिता और पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसके बाद आरोपी मौके से भाग गए. मरने वालों के परिजनों ने हत्या का आरोप 6 से अधिक पड़ोसियों पर लगाया है.

घर में घुसकर मारी गोली

आगरा जनपद के थाना बासौनी क्षेत्र के अंतर्गत गांव गुर्जा शिवलाल में शुक्रवार दोपहर को भीकम सिंह पुत्र शोबरनसिंह (करीब 50 वर्ष) के खेत में गांव के ही पड़ोसी ज्ञानसिंह पुत्र रतिराम की बकरी चली गई. भीकम ने इसकी शिकायत ज्ञान सिंह से की तो दोनों पक्षों में विवाद हो गया. शिकायत करने से भड़के दबंग ज्ञान सिंह ने 6 से अधिक साथियों के साथ भीकम सिंह के घर पर धावा बोल दिया. हमलावर हाथों में लाठी, डंडे, कुल्हाड़ी और तमंचा लिए हुए थे. वहां आरोपियों ने भीकम सिंह को तमंचे से गोली मार दी. यह देख पिता को बचाने के लिए भीकम सिंह का पुत्र जितेंद्र आगे आया तो आरोपियों ने उसे भी गोली मार दी. इसके बाद सभी आरोपी मौके से भाग निकले. परिजनों की चीख-पुकार सुनकर अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. उन्होंने वारदात की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने खून से लथपथ पिता-पुत्र को इलाज के लिए एसएन अस्पताल पहुंचाया. वहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

गांव के 12 घर हो गए खाली, लोग हुए गायब

पिता पुत्र की दिनदहाड़े हुई हत्या से गांव में दहशत फैल गई. वारदात के बाद आसपास के करीब एक दर्जन परिवार दहशत की वजह से अपने-अपने मकान खाली कर भाग गए. गांव में डबल मर्डर की सूचना पर आगरा के एसएसपी बबलू कुमार, एसपी पूर्वी वेंकट अशोक के, क्षेत्राधिकारी बाह प्रदीप कुमार, बाह के उपजिलाधिकारी अब्दुल बासित और सर्किल का फोर्स मौके पर पहुंच गया. डॉग स्क्वाड, फॉरेंसिक टीम को भी वारदात स्थल पर बुला लिया गया. पुलिस ने पिता और पुत्र के शवों का पोस्टमार्टम कराया है.

तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस तैनात

वारदात के बाद गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. वारदात के संबंध में एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस की तीन टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गठित कर दी गई हैं. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.