ETV Bharat / state

आगरा: आइसोलेशन वार्ड में भूख हड़ताल पर किसान, जिला प्रशासन में हड़कंप

author img

By

Published : Sep 11, 2019, 5:37 PM IST

उत्तर प्रदेश के आगरा में इनर रिंग रोड घोटाले और लैंड पार्सल का विरोध जताने वाले किसानों ने अब जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भूख हड़ताल शुरू कर दी है. किसानों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों को नहीं माना जाता है, तब तक वो भूख हड़ताल नहीं तोड़ेंगे.

मजदूरों ने शुरू की भूख हड़ताल.

आगरा: सड़क पर लेट कर इनर रिंग रोड घोटाले और लैंड पार्सल का विरोध जताने वाले किसानों ने अब जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भूख हड़ताल शुरू कर दी है. किसानों ने ऐलान किया था कि वह पीएम मोदी की सभा में जाकर आत्मदाह करेंगे. इसको लेकर मंगलवार की देर रात ही पुलिस ने उन्हें नजरबंद कर दिया. इस वजह से पीड़ित किसानों ने अब भूख हड़ताल कर दी है. सभी किसानों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों को नहीं माना जाता है, तब तक वो भूख हड़ताल नहीं तोड़ेंगे.

मजदूरों ने शुरू की भूख हड़ताल.
क्या है पूरा मामला
  • किसान इनर रिंग रोड घोटाले को लेकर काफी समय से धरने पर बैठे हुए हैं.
  • किसानों की सुनवाई नहीं हो रही. वहीं, किसानों की जांच रिपोर्ट को भी दबाया जा रहा है.
  • जिससे दोषी अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई न हो सके.
  • इसके विरोध में 9 सितंबर को किसानों ने एमजी रोड पर लेट करके प्रदर्शन किया था.
  • सड़क पर विरोध प्रदर्शन करने के बाद 5 किसानों की हालत ज्यादा खराब हो गई थी.
  • उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. सभी का इलाज आइसोलेशन वार्ड में चल रहा है
  • अब किसानों आइसोलेशन वार्ड में भूख हड़ताल शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें: पीड़िता ने अतुल राय पर लगाया धमकी देने का आरोप, वीडियो वायरल

इनर रिंग रोड घोटाले में जिला प्रशासन की ओर से जांच रिपोर्ट में दोषी अधिकारियों को बचाया जा रहा है.
श्याम सिंह चाहर, किसान नेता
किसानों से मिलने पर भी पाबंदी लगा दी गई है. उनकी सुनवाई नहीं हो रही है. इसलिए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की ओर से 18 सितंबर को जिले पर विशाल प्रदर्शन किया जाएगा.
नितिन कोहली, प्रदेश अध्यक्ष, प्रसपा
किसानों की हालत खतरे से बाहर है. सभी को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.
डॉ. सतीश कुमार वर्मा, सीएमएस
किसानों की मांग है कि उन्हें जांच रिपोर्ट की कॉपी भी दी जाए. इस बारे में अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है. जांच रिपोर्ट भी अभी नहीं आई है.
डॉ प्रभाकांत अवस्थी, सिटी मजिस्ट्रेट

Intro:आगरा.
सड़क पर लेट कर इनर रिंग रोड घोटाले और लैंड पार्सल का विरोध जताने विरोध जताने वाले किसान अब जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भूख हड़ताल पर हैं. प्रदर्शन के दौरान किसानों की हालत बिगड़ी थी, और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां पर उन्हें आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया. किसानों ने ऐलान किया था कि वह पीएम मोदी की मात्रा में होने वाली सभा में जाकर के आत्मदाह करेंगे. इसको लेकर मंगलवार देर रात ही पुलिस ने उन्हें नजर बंद कर दिया. इस पर पीड़ित किसान भछख हड़ताल पर चले गए. और ऐलान किया है जब तक उनकी मांगों को नहीं माना जाता है बाहर आएंगे और ना ही भूख हड़ताल छोड़ेंगे.



Body:बता दें, कि किसान इनर रिंग रोड घोटाले कुली करके काफी समय से धरने पर बैठे हुए हैं. लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही. इतना ही नहीं किसानों की जांच रिपोर्ट को भी दबाया जा रहा है. जिससे दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही न हो सके. इसके विरोध में 9 सितंबर को किसानों ने एमजी रोड पर लेट करके प्रदर्शन किया था.
किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने बताया इनर रिंग रोड घोटाले में जिला प्रशासन की ओर से जांच रिपोर्ट में दोषी अधिकारियों को बचाया जा रहा है. जांच रिपोर्ट में अधिकारियों के नाम उजागर नहीं किए जा रहे हैं. 15 दिन से ज्यादा समय हो गया है। इस पर ही किसानों ने इस तरह का विरोध प्रदर्शन किया है.

किसान नेता मुकेश पाठक ने बताया कि हम लोगों ने पहले ही ऐलान किया था, कि पीएम मोदी के जनसभा में जाकर के आत्मदाह करेंगे। इसको लेकर के मंगलवार देर रात ही पुलिस और प्रशासन ने उन्हें नजरबंद कर दिया. इसके बाद किसानों ने फिर भूख हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया है. सुबह से किसान भूख हड़ताल पर हैं.

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के प्रदेश अध्यक्ष नितिन कोहली ने बताया कि किसानों से मिलने पर भी पाबंदी लगा दी गई है. उनकी सुनवाई नहीं हो रही है. इसलिए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की ओर से 18 सितंबर को जिले पर विशाल प्रदर्शन किया जाएगा .जिसमें किसानों के इनर रिंग रोड मुआवजे की मांग के साथ ही बिजली दर में हुई बढ़ोतरी का विरोध भी शामिल है.


जिला अस्पताल आगरा के प्रमुख अधीक्षक डा. सतीश कुमार वर्मा बताया कि किसानों की हालत खतरे से बाहर है. सभी को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.

सिटी मजिस्ट्रेट डॉ प्रभाकांत अवस्थी ने बताया कि किसानों की मांग है कि उन्हें जांच रिपोर्ट की कॉपी भी दी जाए. इस बारे में अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है. जांच रिपोर्ट भी अभी नहीं आई है. इसके साथ ही किसानों ने भूख हड़ताल पर जाने की भी बात है. यह किसी भी पता किया जा रहा है.






Conclusion:सड़क पर विरोध प्रदर्शन करने के बाद 5 किसानों की हालत ज्यादा खराब हुई थी. उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में उपचार चल रहा है और अब किसान इसी आइसोलेशन वार्ड पर भूख हड़ताल पर है.

......
पहली बाइट श्याम सिंह चाहर, किसान नेता की।
दूसरी बाइट मुकेश पाठक, किसान नेता की।
तीसरी बाइट नितिन कोहली, प्रदेश अध्यक्ष, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहियावाहिनी की।
चौथी बाइट , डॉ. सतीश कुमार वर्मा, सीएमएस, जिला अस्पताल आगरा की।
पांचवीं बाइट डॉ प्रभाकांत अवस्थी, सिटी मजिस्ट्रेट ,आगरा की।
......

श्यामवीर सिंह
आगरा
8387883357
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.