ETV Bharat / state

भाजपा नेता की हत्या के बाद आगरा में शव रखकर लगाया जाम

author img

By

Published : Oct 17, 2020, 1:39 AM IST

Updated : Oct 17, 2020, 1:53 AM IST

फिरोजाबाद में गोली मारे जाने के बाद गंभीर हालत में भाजपा नेता को आगरा के अस्पताल रेफर किया गया था. यहां डॉक्टरों के उन्हें मृत घोषित किए जाने के बाद परिवार वालों ने हरि पर्वत रोड पर जाम लगा दिया. पुलिस ने तुरंत ही समझा-बुझाकर जाम खुलवाया.

भाजपा नेता की हत्या के बाद आगरा में शव रखकर परिजनों ने किया हंगामा
भाजपा नेता की हत्या के बाद आगरा में शव रखकर परिजनों ने किया हंगामा

आगरा: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या के बाद परिवार वालों ने आगरा में हरिपर्वत रोड पर जाम लगाने की कोशिश की. दरअसल गंभीर हालत में बीजेपी नेता को फिरोजाबाद से आगरा के राम रघु अस्पताल में रेफर कर दिया गया था, जहां उनकी मौत होने के बाद आक्रोशित परिजनों ने जाम लगाने की कोशिश की.

etv bharat
भाजपा नेता की हत्या के बाद आगरा में शव रखकर परिजनों ने किया हंगामा.

फिरोजाबाद के टूंडला में बाइक सवार बदमाशों ने दुकान बंद कर घर जा रहे भाजपा नेता डीके गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी. हंगामे की सूचना पर पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. थाना नारखी क्षेत्र के नगला बीच निवासी 42 वर्षीय दयाशंकर गुप्ता उर्फ डीके पुत्र शांति स्वरूप गुप्ता की नगला बीच में ही परचून की दुकान है. वह भाजपा में मंडल उपाध्यक्ष भी हैं. शुक्रवार रात करीब 8 बजे वह दुकान बंद कर रहे थे, तभी एक अपाचे पर सवार तीन बदमाश आए और उन्होंने तमंचे से उन पर गोली दाग दी. गोली उनके सीने में लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े. हमलावर मौके से फरार हो गए.

आगरा के अस्पताल में मौत की सूचना पर परिवार वालों ने हरि पर्वत रोड पर जाम लगा दिया.

नामांकन से वापस लौटने के बाद मारी गोली
गोली की आवाज सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. खून से लथपथ भाजपा नेता को आनन-फानन में आगरा के निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. भाजपा नेता की मौत की खबर लगते ही नगला बीच में व्यापारियों ने एकत्रित होकर जाम लगा दिया. घटना की जानकारी होने पर एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्रा समेत कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया. पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर जाम खुलवाया. वहीं हमलावरों की गिरफ्तारी का आश्वासन भी दिया. परिजनों ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी के नामांकन से वापस लौटने के बाद वह दुकान पर बैठे थे. दुकान बंद करते समय हमलावरों ने वारदात को अंजाम दिया.

etv bharat
भाजपा नेता की हत्या के बाद आगरा में शव रखकर परिजनों ने किया हंगामा

मौके पर लगी है पुलिस फोर्स
गोली लगने के बाद आनन-फानन में भाजपा नेता को आगरा के राम रघु अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. परिजनों ने अस्पताल के बाहर ही हरीपर्वत रोड पर शव रखकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. सूचना मिलते ही एसपी सिटी रोहन बोत्रे और एएसपी सौरभ दीक्षित मौके पर पहुंच गए और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. फिलहाल बड़ी संख्या में पुलिस फ़ोर्स मौके पर है और आलाधिकारी स्थिति को सामान्य बनाने में जुटे हुए हैं.

Last Updated : Oct 17, 2020, 1:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.