ETV Bharat / state

ड्राई फ्रूट्स और मसाले की फर्जी कंपनी खोलकर ठगे करोड़ों रुपये, 575 बोरी लौंग के साथ अन्य सामान बरामद

author img

By

Published : May 12, 2023, 7:31 PM IST

आगरा में फर्जी कंपनी बनाकर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में करोड़ों रुपये के सामान के साथ 6 ठगों को मौके से दबोच लिया. पुलिस आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

ड्राई फ्रूट्स
ड्राई फ्रूट्स

आगरा: ताजनगरी पुलिस ने शुक्रवार को ड्राई फ्रूट्स और मसाले का सौदा करके करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है. एसओजी और थाना हरीपर्वत पुलिस की संयुक्त टीम ने इस मामले में 6 ठगों को दबोच लिया. सभी आरोपी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, दरभंगा, महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों के व्यापारियों से ड्राई फ्रूट्स और मसाले का सौदा कर करोड़ों रुपये की ठगी कर चुके हैं. पुलिस आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

हरिपर्वत थाना पुलिस ने बीते दिनों एक गैंग के खिलाफ एक करोड़ रुपये से अधिक की ठगी का मामला दर्ज किया था. इस मामले की पुलिस ने छानबीन कर एक अंतरराज्यीय गैंग के 6 ठगों को शुक्रवार को दबोच लिया. पुलिस ने इस ठग गैंग के गोदाम से एक करोड़ से अधिक के सूखे मेवा और मसाले बरामद किए. पुलिस ने बताया कि यह ठग गैंग पहले संजय पैलेस में फर्जी कंपनी का कार्यालय खोला था. जहां से 100 से अधिक कंपनियों से ठगी कर अपना ठिकाना बदल लिया था.

आगरा पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतेंदर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सौरभ पालीवाल निवासी संतोषी मुहल्ला कचैरा शेरगढ़ जनपद मथुरा, संदीप गुर्जर निवासी गढ़ा शेरगढ़ जनपद मथुरा, राजवीर निवासी गंदूरा बड़ौदामेव जनपद अलवर राजस्थान, अमित उर्फ राहुल निवासी गढ़ी भीमा शेरगढ़ जनपद मथुरा, ललित निवासी गोपीनाथ मन्दिर राधावल्लभ गली शेरगढ़ जनपद मथुरा और संजय निवासी खेड़ली जनपद अलवर राजस्थान के रहने वाले हैं.

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि दो दिन पहले तमिलनाडु के व्यापारी नवीन और कर्नाटक के व्यापारी अल्केश शर्मा ने शिकायत दर्ज कराई थी. आरोप था कि संजय पैलेस में स्थित फार्मर फ्रेश ड्राई फ्रूट्स कंपनी से लगभग एक करोड़ रुपए से अधिक के मसाले और सूखे मेवा का ऑर्डर दिया था. जिसमें 30 प्रतिशत पेमेंट एडवांस में और 70 प्रतिशत पेमेंट डिलिवरी के बाद मिलने की बात कही गई.

लेकिन, जब डिलिवरी के वक्त कंपनी के मालिक सौरभ पालीवाल से पेमेंट की बात कही तो उसने एकाउटेंट खराब होने का बहाना बनाकर पेमेंट नहीं किया. जब व्यापारी नवीन अपने साथियों के साथ आगरा के संजय पैलेस स्थित कंपनी के कार्यालय पहुंचे. उस समय वहां ताला लगा हुआ था. साथ ही सभी के फोन स्विच ऑफ थे. इस शिकायत के बाद पुलिस ने एसओजी, सर्विलांस और थाना पुलिस की टीम ने फर्जी कंपनी का खुलासा कर दिया.

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पुलिस ने 6 आरोपियों को मौके से ही गिरफ्तार कर पूछताछ की. आरोपी सौरभ ने बताया कि 2022 में वह काम छोड़कर अपनी एक कपंनी बनाकर ठगी का काम शुरू दिया. आरोपी पहले थोड़ा माल मंगाकर उसका पेमेंट कर देते थे. इसके बाद बड़ा आर्डर मंगवाकर पेमेंट नहीं करते थे. इस तहर से आरोपी ठगी का काम करते थे.

पुलिस ने आरोपियों के पास से 575 बोरी लौंग, इलायची, जीरा, 49 कार्टून जावित्री, 20 टीन सूखे काजू समेत कई महत्वपूर्ण कागजात भी बरामद किया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे अभी तक लगभग 100 कंपनियों को ठग चुके हैं. पुलिस कमिश्नर ने खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 50 हजार रुपए का इनाम दिया.

यह भी पढ़ें- बहराइच में फाइनेंस कंपनी के उद्घाटन से पहले कर्मचारी की मौत, पुलिस कारण जानने में जुटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.