ETV Bharat / state

खास बातचीत में बोलीं बीजेपी प्रत्याशी बेबी रानी मौर्य, मिलकर करेंगे क्षेत्र का विकास

author img

By

Published : Jan 16, 2022, 2:15 PM IST

बीजेपी प्रत्याशी बेबी रानी मौर्य.
बीजेपी प्रत्याशी बेबी रानी मौर्य.

भाजपा ने आगरा ग्रामीण की मौजूदा विधायक हेमलता दिवाकर का टिकट काटकर उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को मैदान में उतारा है. ईटीवी भारत से बातचीत में पूर्व राज्यपाल व आगरा ग्रामीण से भाजपा की प्रत्याशी बेबी रानी मौर्य ने कहा कि, जो रूठें हैं. उन्हें मनाऊंगी. हम सब मिलकर क्षेत्र में विकास करेंगे.

आगरा: उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल व भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बेबी रानी मौर्य एक बार फिर आगरा से सक्रिय राजनीति में उतार गई हैं. भाजपा ने आगरा ग्रामीण की मौजूदा विधायक हेमलता दिवाकर का टिकट काटकर पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को मैदान में उतारा है. इससे भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारियों में खुशी की लहर है. वैसे बेबी रानी मौर्य उत्तराखंड की राज्यपाल बनने से पहले आगरा की महापौर भी रही हैं. ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में पूर्व राज्यपाल व आगरा ग्रामीण से भाजपा की प्रत्याशी बेबी रानी मौर्य ने कहा कि, जो रूठें हैं. उन्हें मनाऊंगी. हम सब मिलकर क्षेत्र में विकास करेंगे.

पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य का राजनीतिक सफर
उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बेबी रानी मौर्य का राजनीतिक सफर बहुत ही रोचक रहा है. उनके पति प्रदीप कुमार पंजाब नेशनल बैंक में डायरेक्टर एवं सीनियर मैनेजर पद से रिटायर हैं. एमए बीएड बेबी रानी मौर्य साल 1995 में भाजपा में शामिल हुईं. उसी साल वे भाजपा के टिकट पर आगरा की महापौर बनीं. सन 1997 में बेबी रानी मौर्य भाजपा के राष्ट्रीय अनुसूचित जाति मोर्चा की कोषाध्यक्ष बनी थीं. उसी समय मोर्चा के अध्यक्ष वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद थे. सन 2002 में उन्हें राष्ट्रीय महिला आयोग का सदस्य बनाया गया. 2007 में भाजपा ने एत्मादपुर विधानसभा सीट पर उन्हें प्रत्याशी बनाया था. मगर, उन्हें तब हार का सामना करना पड़ा था. फिर 26 अगस्त 2018 को बेबी रानी मौर्य को उत्तराखंड का राज्यपाल बनाया गया. 8 सितंबर 2021 को उन्होंने उत्तराखंड के राज्यपाल के 3 साल का कार्यकाल पूरा किया. फिर राज्यपाल पद से इस्तीफा दे दिया. तब उन्हें भाजपा ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया.

जानकारी देतीं बीजेपी प्रत्याशी बेबी रानी मौर्य.

'पार्टी के विश्वास पर खरा उतरूं यही रहेगी कोशिश'
पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में बताया कि, भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर मुझ पर भरोसा जताया है. और मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि मैं पार्टी के इस भरोसे पर खरा उतरूं. उन्होंने कहा कि, आगरा ग्रामीण भाजपा के लिए बहुत अच्छी सीट है. पहले से ही यहां भाजपा की महिला विधायक हैं. जिस तरह से पीएम मोदी और सीएम योगी ने ग्रामीण अंचल के विकास के लिए कार्य किया है

जब उनसे यह सवाल किया गया कि, भाजपा की मौजूदा विधायक हेमलता दिवाकर को लेकर क्षेत्र में जनता विकास कार्यों को लेकर लोग विरोध प्रदर्शन कर रही थी. आप उन्हें किस तरह से मनाएंगीं. इस पर उन्होंने कहा कि, कोई बात नहीं यह सभी हमारे कार्यकर्ता हैं. किसी बात को लेकर वे नाराज थे. अब मैं उनसे बात करके सभी को मनाऊंगी. मैं पहले उनके पास जाकर उनकी समस्या को समझूंगी. मैं उनकी समस्या के समाधान की पूरी कोशिश करुंगी.

पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि, मेरी पूरी कोशिश आगरा के विकास कार्य पर रहेगी. फिर चाहे वे तमाम तरह की परियोजनाएं और योजनाएं हों. आगरा के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मैं पीएम मोदी और सीएम योगी से भी बात करूंगी. किस तरह से यहां पर ज्यादा से ज्यादा विकास किया जाए. जिससे अधिक संख्या में पर्यटक आए और उन्हें सुविधाएं भी मिलें.

आगरा ग्रामीण से उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल और भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बेबी रानी मौर्य को प्रत्याशी बनाए जाने से मौजूदा विधायक हेमलता दिवाकर खासी नाराज हैं. वे पार्टी से बगावत भी कर सकती हैं. लेकिन, भाजपा ने उन्हें प्रत्याशी बनाकर दलित और पिछड़ी जाति के वोटों में सेंधमारी के लिए बड़ा दांव खेला है.

इसे भी पढे़ं- 'कोई महंगाई की बात नहीं कर रहा है, सबमें केवल उत्साह है भाजपा की सरकार बनाने का'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.