ETV Bharat / state

कई मोरों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

author img

By

Published : Apr 25, 2021, 1:49 PM IST

यूपी के आगरा जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में हो रही मोरों की मौत से ग्रामीणों में दहशत है. वन विभाग की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है. वन विभाग की टीम का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति की स्पष्ट हो पाएगी.

दर्जनों राष्ट्रीय पक्षी मोर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
दर्जनों राष्ट्रीय पक्षी मोर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

आगरा : जिले में पिछले 4 दिनों में दर्जनों मोरों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सूचना पाकर पहुंची वन विभाग की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है. वन विभाग का कहना कि जांच रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में कुछ कहा जा सकता है.

क्या है पूरा मामला

विधानसभा एत्मादपुर के थाना खंदौली क्षेत्र के बहरामपुर सहित आस-पास के अन्य गांव में रविवार सुबह कई मोरों तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया. इलाके में बीते चार दिनों से ऐसे ही मोरों की मौतों का सिलसिला चल रहा है. लगातार मोरों की मौत से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

राष्ट्रीय पक्षी मोर की लगातार संदिग्ध परिस्थितियों में हो रही मौत इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. उधर इलाके में मोरों की मौत की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मोरों की मौत की वजह साफ हो पाएगी.

जहरीला पानी पीने से हो रही मोरों की मौत: ग्रामीण

आपको बता दें जिस क्षेत्र में मोरों की लगातार मौत हो रही है. उस क्षेत्र में करवन नदी गुजरती है. जिसमें जनपद हाथरस से जहरीला पानी आता है. ग्रामीणों का अनुमान है कि मोरों की मौत जहरीला पानी पीने से हो रही है.

इसे भी पढ़ें-सीएम योगी ने टीम-11 के साथ की बैठक, दिए दिशा-निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.