ETV Bharat / state

यहां गणेश जी का धड़कता है दिल, लेते हैं सांस और खाते मोदक, ये देखकर सब हैरान

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 18, 2023, 5:39 PM IST

आगरा में एक भक्त ने भगवान श्री गणेश की ऐसी मूर्ति तैयार की है, जिसे देखकर देखकर लोग हैरान हैं. इस स्पेशल रिपोर्ट में जानिए गणपति बप्पा की जीवंत मूर्ति बनाने की पूरी कहानी...

Etv Bharat
गणेश जी की मूर्ति में धड़कता है दिल

गणेश जी की मूर्ति में धड़कता है दिल, मूर्तिकार अजय बाॅथम ने दी जानकारी

आगरा: चाहे सतयुग हो, चाहे त्रेता युग हो, या द्वापर युग. हर युग में भक्त के वश में भगवान रहे हैं. अब कलयुग में भी एक भक्त ने भगवान को वश में करने की कोशिश की है. भक्त ने गणपति बप्पा की जीवंत मूर्ति बनाया है. मूर्तिकार ने अपनी कला और यूनिक आइडिया से बप्पा की मूर्ति में दिल धड़का दिया है. इंसान की तरह ही सांसे भी चल रही हैं और पलकें भी झपकाती है. पंचकुंईया के अजय बॉथम ने गणपति बप्पा की बस और ट्रक के रबड़ ट्यूब से 10 फीट ऊंची गणपति बप्पा की मूर्ति बनाई है. जिसे देखने के लिए अभी से लोग पहुंच रहे हैं.

etv bharat
गणेश जी की मूर्ति में धड़कता है दिल

पैर छूने पर देंगे आशीर्वादः गणेश भक्त मूर्तिकार अजय बाॅथम ने बप्पा की ऐसी मूर्ति बनाई है, जो डीसी और एसी करंट से चलती है. भक्त की श्रद्धा पर भगवान गणेशजी पानी पिएंगे. प्रसाद में लड्डू भी खाएंगे. इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के माध्यम से इस तरह मूर्ति को डिजाइन किया है. भक्तों के पैर छूने पर गणपति बप्पा बोल कर आशीर्वाद भी देंगे. भक्त गणेश जी के लाइव दर्शन करना चाहे तो वीडियो कॉल पर दर्शन भी देते हैं.

वीडियो कॉल पर दर्शन देंगे गणेश जी: गणेश भक्त मूर्तिकार अजय बाॅथम ने बताया कि कई बार ऐसा होता है कि तमाम भक्त समय के अभाव में मंदिर नहीं जा पाते हैं. ऐसे भक्त भी गणेश जी के लाइव दर्शन कर सकते हैं. उन्हें मंदिर तक आने की जरूरत नहीं है. वीडियो कॉल करके भगवान के दर्शन कर सकते हैं. उन्हें आशीर्वाद भी ऑनलाइन मिल जाएगा. क्योंकि गणेश जी के पास खुद का मोबाइल भी है. जिस पर वीडियो कॉल करने पर भगवान के लाइव दर्शन होंगे.

यह भी पढ़े-संकष्टी चतुर्थी : गणेश जी को ऐसे करें प्रसन्न, जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व

नौ माह में बनी यह मूर्ति: अजय बाॅथम ने बताया कि कई माह पुरानी बात है. मैंने एक गीत सुना था. जिसमें भगवान श्रीकृष्ण में भक्त की अटटू श्रद्धा थी. जिसमें भगवान की मूर्ति में दिल धड़कने की बात कही गई थी. इस पर मैंने मन में अपने आराध्य गणपति बप्पा की जीवंत मूर्ति बनाने की ठानी. इसके लिए खोजबीन शुरू की. सोशल मीडिया और अन्य माध्यम से जीवंत मूर्ति के लिए सामान जुटाया. इसके बाद करीब 9 माह में दिन रात मेहनत करके गणेश जी की मूर्ति बनाई है.

मंदिर या म्यूजियम में रखी जाए ये मूर्ति: अजय बाॅथम ने बताया कि मैंने यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया से इलेक्ट्रिक मोटर, अन्य डिवाइस की जानकारी के साथ ही गाड़ी के टायर और ट्यूब की रबड़ से गणेश जी की प्रतिमा बनाई, जो इंसानों जैसी सांस लेती है. दिल भी धड़कता है. इसलिए, मेरी गणपति बप्पा की इस मूर्ति को विर्सजन करने की जगह इसे किसी बडे़ मंदिर या किसी म्यूजियम में रखवाने की इच्छा है.

जनता से मांगी मदद: मूर्तिकार अजय बाॅथम ने बताया कि मैं इवेंट का काम करता हूं. घर भी छोटा है. अपने आराध्य गणपति बप्पा की बड़ी मूर्ति तो बना ली. लेकिन, इसे गणेश चतुर्थी पर स्थापित नहीं कर सकते हैं. क्योंकि, जगह और धन का अभाव है. इसलिए, शहर के लोगों से सहायता मांगी है. जिससे गणेश चतुर्थी पर मूर्ति स्थापित करने को जगह मिल जाए. जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों से भी पत्राचार किया और उनसे मुलाकात भी की है. जिससे एक विशेष चिन्हित जगह पर मूर्ति की स्थापना से शहर की जनता भी गणपति बप्पा की पूजा और दर्शन कर सकें.

इसे भी पढ़े-हरतालिका तीज का व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.