ETV Bharat / state

तीन मरीजों की मौत, इलाज में लापरवाही का आरोप

author img

By

Published : Apr 26, 2021, 7:54 PM IST

Updated : Apr 26, 2021, 8:51 PM IST

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में स्थित एक अस्पताल में लगातार तीन मौतों ने इलाज के तरीकों पर सवाल खड़ा कर दिया. वहीं, परिजनों ने भी अस्पताल पर गंभीर आरोप लगाए.

इलाज में लापरवाही
इलाज में लापरवाही

आगराः जनपद के थाना एत्माद्दौला स्थित ट्रांस यमुना कॉलोनी के जेडी अस्पताल में रविवार को तीन मरीजों की मौत हो गई. मृतकों के परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में सही तरीके से इलाज नहीं किया गया. तमाम लापरवाही की गईं. यहां तक की मौत का सही कारण भी नहीं बताया जा रहा. सभी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. साथ ही हॉस्पिटल के बाहर गंदगी का अंबार देखने को मिला, जो व्यवस्थाओं पर बड़ा प्रश्नचिह्न है.

इलाज में लापरवाही

ये बोले परिजन
आवास विकास निवासी दीप्ति ने बताया की उनके पिता मृतक बंगाली राम को सिर्फ फेफड़ों में इंफेक्शन था. इस वजह से सांस लेने में उन्हें दिक्कत हो रही थी लेकिन हॉस्पिटल में सही तरीके से इलाज नहीं मिला. इसी कारण उनकी मृत्यु हो गई. इसके अलावा बोदला निवासी अभिषेक अग्रवाल कोविड-19 के मरीज थे. उनकी भी मौत हो गई. उनके परिजनों का भी यही आरोप है कि सही तरीके से इलाज ना मिलने के कारण उनकी डेथ हो गई. तीसरा केस मलपुरा का है. यहां के एक निवासी मरीज की भी मौत हो गई. तीनों ही मृतकों के परिवारजनों ने अस्पताल की व्यवस्थाओं पर गंभीर आरोप लगाए.

अस्पताल के बाहर गंदगी का अंबार
अस्पताल की बात करें तो यहां गंदगी का अंबार देखने को मिला. जेडी हॉस्पिटल के मुख्य दरवाजे के बाहर ही प्रयोग की गई पीपीई किट, मास्क, कैप ,दस्ताने हवा में उड़ रहे थे. साथ ही उड़कर सड़कों पर, नालों में, पड़ोसियों के घरों में जा रहे थे. इससे साफ जाहिर हुआ कि इस कोरोना संक्रमण में भी अस्पताल प्रबंधन कितनी लापरवाही बरत रहा है.

जांच के आदेश
सीएमओ आरसी पांडे ने बताया कि परिजन लिखित में अगर शिकायत पत्र देते हैं तो जांच की जाएगी. यदि हॉस्पिटल संचालक दोषी मिलते हैं तो उनके विरुद्ध कार्रवाई जरूर होगी.

ऑक्सीजन के लिए अस्पतालों में मचा हाहाकार
रविवार की दोपहर तक 10 निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन खत्म होने से पहले अस्पतालों ने अपने-अपने अस्पतालों के बाहर नोटिस चस्पा कर दिया कि ऑक्सीजन किसी भी वक्त खत्म हो सकती है.

इसे भी पढ़ेंः प्लांट के कर्मचारी को धमकी देकर ले भागा ऑक्सीजन सिलेंडर

मरने वालों की संख्या पहुंची 223
जिले में रविवार तक कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 223 पर पहुंच गया. कोरोना के कारण भाजपा कोषाअध्यक्ष एवं छावनी के पूर्व सदस्य रमाशंकर गोयल उर्फ लल्ला बाबू का भी निधन हो चुका है. सरकारी आंकड़े व शवगृह के आंकड़े आपस में बिल्कुल भी तालमेल नहीं खा रहे. रविवार को नए 437 कोरोना संक्रमित मिले.

टोटल पॉजिटिव की संख्या : 17163
एक्टिव केस : 4197
डिस्चार्ज हुए: 12743

Last Updated : Apr 26, 2021, 8:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.