ETV Bharat / state

आगरा में पुरानी शीशियों में नया लेबल और चीनी के घोल से बन रहे मल्टीविटामिन सिरप, पुलिस ने छापेमारी

author img

By

Published : Jul 12, 2023, 8:25 PM IST

ताजनगरी आगरा में पुलिस ने नकली मल्टीविटामिन सिरप और मल्टीविटामिन प्रोडक्ट समेत दर्जनों प्रोडेक्ट बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी हैं. पुलिस समेत तीनों विभाग ने भारी मात्रा में नकली सिरप समेत अन्य मटेरियल जब्त किया है.

नकली मल्टीविटामिन सिरप
नकली मल्टीविटामिन सिरप

औषधि निरीक्षक नवनीत कुमार ने दी जानकारी

आगराः दवा माफिया मोटी के कमाई के चक्कर में लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे हैं. बीते दिनों आगरा पुलिस और नारकोटिक्स विभाग की टीम ने अवैध नकली और नशीली दवाओं की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया था. अब पुलिस ने बुधवार दोपहर एक नकली मल्टीविटामिन सिरप और मल्टीविटामिन प्रोडक्ट समेत दर्जनों प्रोडक्ट बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी है, जिसमें सिरप और मल्टीविटामिन प्रोडक्ट बनाने का तरीका देखकर पुलिस, खाद्य सुरक्षा और औषधि विभाग के अधिकारी हैरान रह गए. पुलिस समेत तीनों विभाग ने भारी मात्रा में नकली सिरप समेत अन्य मटेरियल जब्त किया है. यहां पर पांच साल से यह गोरखधंधा चल रहा था.

डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि कमिश्नरेट पुलिस की स्पेशल टीम ने सिकंदरा थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया में एक फैक्ट्री पकड़ी है, जहां पर मल्टीविटामिन के नकली सिरप और अन्य प्रोडक्ट बनाए जा रहे थे. स्पेशल टीम की फैक्ट्री में छापेमारी की सूचना पर खाद्य सुरक्षा विभाग और औषधि विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई.

तीनों विभाग की टीमें ने मौके से दस्तावेज खंगालने के साथ ही फैक्ट्री में भारी मात्रा में सिरप, कच्चा माल, खाली शीशियां, लेवल समेत अन्य सामान बरामद कर लिया है. डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि सभी ब्रांड की जांच की जा रही है. सभी संबंधित विभागों को सूचना दी है. जांच के बाद उचित धाराओं में अभियोग दर्ज किया जायेगा.

यूं बन रहा था सिरप
पश्चिमपुरी निवासी मनीष गुप्ता की सिकंदरा थाना क्षेत्र के नगला चुचाना में देव हेल्थ केयर नाम से फैक्ट्री है, जिसमें विभिन्न सिरप बनाए जा रहे थे. पुलिस, औषधि और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम के अधिकारी हैरान रह गए. जब उन्होंने देखा कि, चीनी का पाउडर, सस्ता रिफाइंड, एसेंस और पानी को मिलाकर सिरप बनाए जा रहे थे.

औषधि निरीक्षक नवनीत कुमार ने बताया कि, मनीष गुप्ता ने खादय विभाग से लाइसेंस लिया है. मगर, वो मल्टीविटामिन के साथ ही औषधि भी बना रहा था. उससे उन फर्म के आर्डर मांगे हैं, जिनके लिए दवाएं बनाने का काम कर रहा था. यहां से सिरप कहां भेजे जा रहे थे, इसका पूरा रिकाॅर्ड लिया जा रहा है. इसके साथ ही कहां से कच्चा माल आता है. इस सिंडीकेट में कौन कौन शामिल हैं, उनके बारे में भी पता किया जा रहा है.

पुराने सिरप और खाली शीशियां मिलीं
फैक्ट्री में पुरानी एक्सपायर सिरप और प्रोटीन पाउडर के खाली डिब्बे और शीशियों मिली हैं, जिससे आंशका है कि इन प्रोडेक्ट को रिफिल कर उनमें अलग अलग ब्रांड का लेबल और ढक्कन लगाकर माल तैयार हो रहा था. यहां से तैयार माल को गोदाम पहुंचाया जा रहा था. माल गोदाम के बारे में भी पुलिस टीम जानकारी जुटा रही है. डिस्ट्रीब्यूटर और अन्य के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

पढ़ेंः 6 जिलों के औषधि निरीक्षकों की छापेमारी, नकली दवाएं बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.