ETV Bharat / state

क्लानिक की रिसेप्शनिस्ट को मोबाइल पर बीमारी की रिपोर्ट की जगह दिखाई अश्लील फिल्म, छेड़खानी

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 3, 2024, 10:20 AM IST

Updated : Jan 3, 2024, 10:55 AM IST

Etv bharat
Etv bharat

आगरा के एक क्लीनिक में घुसकर महिला कर्मचार से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है.

आगराः ताजनगरी के न्यू आगरा क्षेत्र में एक चिकित्सक के क्लीनिक में महिला कर्मचारी के साथ एक युवक ने छेड़छाड़ की. आरोपी रिपोर्ट दिखाने के बहाने क्लीनिक में घुस आया. उसने पहले मोबाइल में रिपोर्ट की जगह महिला कर्मचारी को अश्लील वीडियो दिखाने की कोशिश की. विरोध करने पर आरोपी उसे थैरेपी कक्ष में खींचकर ले गया और जबरस्ती करने लगा. बमुश्किल, महिला कर्मी उससे बचकर किसी तरह भागकर क्लीनिक से बाहर आई. इस पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी. पीड़िता ने न्यू आगरा थाना पुलिस को तहरीर दी है. मगर, अभी आरोपी पुलिस की कोई पकड़ से दूर है.


पीड़ित महिला ने बताया कि, पति की मौत हो चुकी है. वह एक चिकित्सक के क्लीनिक पर रिसेप्शनिस्ट की नौकरी करती हैं. पीड़िता का आरोप है कि मंगलवार को दोपहर एक बजे वह क्लीनिक पर बैठी थीं. चिकित्सक घर गए थे. चिकित्सक का 6 साल का बेटा क्लीनिक में बैठा था. तभी क्षेत्र का एक युवक क्लीनिक में अंदर घुस आया उसने क्लीनिक का दरवाजा बंद कर दिया. वह मोबाइल पर रिपोर्ट दिखाने का बहाना कर नजदीक आ गया. युवक अपने मोबाइल में अश्लील वीडियो दिखाने लगा. मैंने विरोध किया तो आरोपी ने हाथ पकड़ लिया. शोर मचाने पर मुंह दबाने लगा. आरोपी ने जबरन छेड़छाड़ की. धक्का देने पर थैरेपी कक्ष में पकड़कर ले गया और जबरदस्ती करने की कोशिश की. किसी तरह से बमुश्किल छूटकर महिला भागी. अंत में आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गया.

112 पर दी पुलिस को सूचना
पीड़िता ने आरोपी की हरकत और जान से मारने की धमकी की सूचना के लिए 112 नंबर पर कॉल किया जिससे पुलिस मौके पर पहुंच गई. इसके बाद पीड़िता की शिकायत पर पुलिस आरोपी के घर भी पहुंची. पीड़िता ने अपर पुलिस आयुक्त को भी फोन करके जानकारी दी. घटना से पीड़िता दहशत में है.

पुलिस पर तहरीर बदलवाने का आरोप
पीड़िता का आरोप है कि,सूचना पर पीआरवी के साथ थाना पुलिस पहुंची. उसने आरोपी के खिलाफ तहरीर लिखकर दी. जिस पर पुलिस ने कहा कि, इतनी बड़ी तहरीर क्यों लिखकर दे दी है. देख लो, समझ लो, एक बार कार्रवाई हो जाएगी तो फिर कुछ नहीं हो सकता है. आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी तहरीर बदलकर देने की की कहने लगे.इस बारे में एसीपी सुरक्षा सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि मामले की शिकायत मिली है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है.


ये भी पढ़ेंः गर्भगृह में विराजने से पहले 24 घंटे सोएंगे रामलला, 22 को तालियों-मंत्रोच्चार से जगाया जाएगा

ये भी पढ़ेंः राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद आरएसएस व भाजपा का खास मास्टर प्लान, देशभर में चलेगा ऐसा अभियान

Last Updated :Jan 3, 2024, 10:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.