ETV Bharat / state

Agra Crime News: रंगबाजी में कार सवार बदमाशों ने 2 युवकों को मारी गोली

author img

By

Published : Jun 26, 2023, 10:42 AM IST

आगरा में रविवार की देर रात कार सवार बदमाशों ने यमुना नदी के किनारे कल्याणी हाइट्स के पीछे फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग में दो युवक गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए.

रंगबाजी में
रंगबाजी में

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद से रविवार की रात एक हैरान करने वाली वारदात हुई. शहर के दयालबाग में कार सवार रंगबाजों ने 2 युवकों को गोली मार दी. गोली मारने की सूचना पर अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर पर पहुंची पुलिस ने घयालों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. इसके साथ ही सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की तलाश में जुट गई. इस दौरान पुलिस ने आरोपियों की कार की पहचान कर ली.



जानकारी के अनुसार नगला हवेली निवासी राहुल और नीरज घर से घूमने की बात कहकर निकले थे. दोनों दोस्त दयालबाग में यमुना नदी के किनारे कल्याणी हाइट्स के पीछे पहुंचकर बात कर रहे थे. वहां पर उनके आसपास के कई लोग टहल रहे थे. इसी दौरान पीछे से कार सवार कुछ हमलावरों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद वहां मौजूद लोगों के बीच भगदड़ मच गई. इस फायरिंग में गोली लगने से राहुल और नीरज गंभीर रूप से घायल हो गए. देखते ही देखते फायरिंग के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने गंभीर रूप से घायल राहुल और नीरज को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.


डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि रविवार की रात कुछ लोगों द्वारा कल्याणी हाइट्स के पीछे फायरिंग की गई. यहां पार्टी कर रहे राहुल और नीरज नाम के युवकों को पीठ और पैर में गोली लग गई. दोनों की स्थिति खतरे से बाहर है. पुलिस सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की तलाश कर रही है . इस फायरिंग में एक फॉर्च्यूनर कार सीसीटीवी में कैद हुई है. इसी गाड़ी से हमलावर भागे हैं. दोनों घायलों से पूछताछ कर कार सवार युवकों की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें- अमरोहा में दिनदहाड़े महिला की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.