ETV Bharat / state

Gold Hallmark: सोने के गहनों पर फर्जी हॉलमार्क का खुलासा, बीआईएस में शिकायत दर्ज

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 22, 2023, 9:20 PM IST

आगरा में नकली हॉलमार्किंग कर आभूषणों से ठगी करने का मामला सामने आया है. जहां ठग 18 कैरेट सोने के गहनों पर 22 कैरेट का फर्जी हॉलमार्किंग लगाकर ग्राहकों से बेच रहे थे.

आगरा में
आगरा में


आगराः अगर आप सोने की खरीददारी करने जा रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की हो सकती है. ताजनगरी में सोने के गहने पहनने वालों के साथ ठगी करने का मामला सामने आया है. यहां ठग अवैध लेजर मशीनों से सोने के आभूषणों पर हॉलमार्किंग कर बेच रहे हैं. 18 कैरेट सोने के गहनों पर 22 कैरेट का फर्जी हॉलमार्किंग लगाने का मामला सामने आया है. आगरा सराफा मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन की ओर से भारतीय मानक ब्यूरो से की गई शिकायत के बाद यह खुलासा हुआ है.

सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष
सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा.



सोने पर हॉलमार्क अनिवार्यः सोने की शुद्धता के लिए हर गहने पर हाॅलमार्क लगाया जाता है. जहां कुछ ज्वैलर्स कम कैरेट के आभूषणों पर ऊंची कैरेट की कीमतें वसूलते थे. इस वजह से भारतीय मानक ब्यूरो ने सोने के आभूषणों पर हॉलमार्क अनिवार्य कर दिया. इसके माध्यम से लोगों को आभूषण के टेस्टिंग की भी जानकारी मिल जाती है. इसलिए देशभर में गहनों पर बीआईएस का हाॅलमार्क लगाकर बेचा जा रहा है. लेकिन यह जनता के साथ ठगी का हाईटेक तरीका बन गया है.

हाॅलमार्क
हाॅलमार्क लगे सोने के आभूषणों से ठगी.



15 से ज्यादा ज्वैलर्स कर रहे ये कामः आगरा में सराफा का बड़ा कारोबार है. जिले में 4 हॉलमार्क सेंटर थे. जिनमें से एक बंद है. मौजूदा समय में 3 हाॅलमार्क सेंटर संचालित किए जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार शहर की सोने और चांदी के गहनों के लिए मशहूर नमक की मंडी में 15 से अधिक ऐसे ज्वैलर्स हैं. जो फर्जी हाॅलमार्क लगाकर गहने बेच रहे हैं. यह अवैध कारोबार है. जो सराफा कारोबार और ग्राहकों के लिए अच्छा नहीं हैं.

18 कैरेट सोने के गहनों पर 22 कैरेट का फर्जी हॉलमार्किंग
18 कैरेट सोने के गहनों पर 22 कैरेट का फर्जी हॉलमार्किंग


ऐसे बना रहे हैं फर्जी हाॅलमार्क वाले गहनेः सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष नितेश अग्रवाल ने बताया कि बीआईएस में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने अपनी शिकायत में लिखा है कि आगरा में हॉलमार्क सेंटर से एक बार हॉलमार्क लेकर उसकी नकल बनाकर आभूषण बाजार में बेचे जा रहे हैं. फर्जी हॉलमार्क वाले आभूषण पकड़े जाने पर सेंटर संचालक से पूछताछ हुई. जहां इस फर्जीवाड़ा का खुलासा हुआ है. उन्होंने कहा कि जब लोगों को गहने कम कैरेट के होने और अधिक कैरेट का मूल्य लिए जाने की जानकारी होती है तो वे दोबारा मंडी में आने में कतराते हैं. साथ ही दूसरे लोगों से भी इस बारे में बताते हैं. जिससे ईमानदार सराफा कारोबारी की छवि पर बटटा लगता है.

हॉलमार्किंग कर
फर्जी हॉलमार्किंग कर ठगी.
यह भी पढ़ें- घर से मांस जलने की आ रही थी बदबू, पुलिस ने दरवाजा खोला तो शव जलता मिला

यह भी पढ़ें- हद हो गई...गोवंश को रस्सी से बांधकर पेड़ पर लटका दिया, मौत होने पर हिंदू संगठनों ने किया हंगामा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.