ETV Bharat / state

आगरा में राधास्वामी सत्संग सभा के अध्यक्ष और दो उपाध्यक्ष के खिलाफ केस दर्ज, ये है पूरा मामला

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 13, 2023, 9:41 AM IST

Updated : Sep 13, 2023, 9:53 AM IST

आगरा में राधास्वामी सत्संग सभा के अध्यक्ष और दो उपाध्यक्ष के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. आखिर पूरा मामला क्या है चलिए जानते हैं.

Etv bharat
Etv bharat

आगराः राधा स्वामी सत्संग सभा के अध्यक्ष और दो उपाध्यक्ष के खिलाफ लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 के तहत थाना न्यू आगरा में दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं. डीएम भानु चंद्र गोस्वामी के निर्देश पर क्षेत्रीय लेखपाल प्रताप सिंह ने ये मुकदमा दर्ज कराया है. आरोप है कि आम रास्ता अवरुद्ध कर अनाधिकृत कब्जा किया गया है. इससे आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ा. इसकी शिकायत ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से की थी. इसी शिकायत की जांच करने लेखपालों की टीम पहुंची थी.

सदर तहसीलदार रजनीश वाजपेयी ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जे की शिकायत की जांच करने राजस्व टीम गई थी. राजस्व टीम ने मंगलवार को मौजा खासपुर, मौजा जगनपुर मुश्तकिल पहुंचकर नहर, आम रास्ता, टेनरी, बिजली घर, खाद के गड्ढे, खेल का मैदान और बंजर जमीन के रूप में दर्ज जमीन की पैमाइश कर चिह्नांकन किया. टीम को मौके पर विभिन्न स्थानों पर गेट और दीवार लगाकर सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करके कब्जा करने की जानकारी दी गई.

टीम में लेखपाल सुर्जन सिंह, अतुल, सचिन जैन, प्रताप सिंह शामिल रहे. टीम ने राधास्वामी सत्संग सभा की ओर से सरकारी भूमि पर अतिक्रमण, कब्जा और आम रास्ता अवरुद्ध करने पर सभा के अध्यक्ष गुरुप्रसाद सूद, उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव और अनूप श्रीवास्तव और अन्य के विरुद्ध धारा 447 व सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 की धारा 3 व 5 के तहत थाना न्यू आगरा में रिपोर्ट दर्ज कराई है. इस बारे में डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि लेखपाल की शिकायत पर न्यू आगरा थाने में दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

चार दिन में भूमि खाली न हुई तो महापंचायत
वहीं, किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि चार दिनों में सत्संगियों के कब्जे नहीं हटवाए गए तो किसानों की महापंचायत होगी. पूर्व जिला पंचायत सदस्य चौधरी भूरी सिंह ने कहा कि किसानों के साथ अन्याय सहन नहीं होगा.

ड्रोन से लिए फोटो
डीएम भानु चंद्र गोस्वामी के निर्देश पर सदर तहसील की टीम ने पहले लालगढ़ी पर गेट, खेल गांव के सामने वाला चक रोड, पंचायत घर, खासपुर के सामने वाला चक रोड, दयालबाग रोड से टेनरी होकर जगनपुर बेला तक का चक रोड, दिल्ली पब्लिक स्कूल के गेट के सामने वाला चक रोड न सिर्फ देखा बल्कि सभी जगह के ड्रोन से फोटो भी लिए.

ये भी पढ़ेंः Silver Jewelery Expo: पीएम मोदी की चांदी की मूर्ति और जूते-चप्पल रहे आकर्षण का केंद्र

ये भी पढ़ेंः एनजीटी ने जमीन से जल दोहन करने वाले 380 होटल और मैरिज हॉल पर लगाई पेनल्टी, सरकार की एनओसी अनिवार्य

Last Updated :Sep 13, 2023, 9:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.