ETV Bharat / state

बीच चौराहे पर भाजपा नेता के दो बेटों को बदमाशों ने मारी गोली, जमीन का है विवाद, आरोपियों की तलाश में पुलिस

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 2, 2024, 7:05 AM IST

आगरा के सिंकदरा में सोमवार की रात बेखौफ बदमाशों ने बीच चौराहे पर भाजपा नेता के दो बेटों को गोली (BJP leader sons firing ) मार दी. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस मामले की जांच कर रही है.

आगरा : जिले के सिकंदरा में बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य के दो पुत्रों को बदमाशों ने गोली मार दी. इससे दोनों घायल हो गए. घटना सोमवार की है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने दोनों घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

आगरा के थाना सिकंदरा अंतर्गत आवास-विकास करकुंज चौराहे सोमवार की रात करीब 9:30 बजे अज्ञात बदमाशों ने दो युवकों को गोली मार दी. घटना को बीच चौराहे पर अंजाम दिया गया. इससे लोगों में दहशत फैल गई. पुलिस ने दोनों घायलों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. पूछताछ में दोनों घायलों की पहचान बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य यशपाल चौधरी के बेटों के रूप में हुई. घायलों के नाम सचिन और प्रवीण चौधरी हैं. दोनो भाई खाना खाकर घर लौट रहे थे. इस दौरान पहले से घात लगाए दो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. इसके बाद फरार हो गए.

सूचना पर थाना सिकंदरा प्रभारी निरीक्षक नीरज शर्मा फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. एसीपी हरीपर्वत आदित्य ने बताया कि पुलिस को राहगीर ने डायल-112 पर घटना की सूचना दी थी. दोनों घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. एक युवक के सीने के पास से और दूसरे के कान के पास से गोली छूकर निकल गई है. दोनों खतरे से बाहर हैं. बोलने की स्थिति में भी हैं. पूछताछ में घायलों ने दो लोगों के नाम बताए हैं. उनकी धरपकड़ के लिए पुलिस जुट गई है. पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी हैं.फायरिंग के पीछे का कारण जमीन का विवाद बताया जा रहा हैं. पूर्व में बीजेपी नेता के छोटे बेटे प्रवीण पर दबंग रिंकू और रंजीत ने पिस्टल भी तान दी थीं. इसकी जानकारी प्रवीण ने पुलिस को दी है. पुलिस रिंकू और रंजीत की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है.

यह भी पढ़ें : बेकाबू कार ने 120 की रफ्तार में युवक को मारी टक्कर, अलाव ताप रही महिला को भी कुचला, दोनों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.