ETV Bharat / state

चावल कारोबारी मनु अग्रवाल की नहीं हुई थी हत्या, बीमारी से परेशान होकर की थी आत्महत्या

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 15, 2023, 10:39 PM IST

आगरा के चावल कारोबारी की मौत (Agra rice trader death case)का पूरा सच सामने आ चुका है. सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं. इनके जरिए पता चला कि कारोबारी की हत्या नहीं हुई थी, उसने आत्महत्या की थी.

Agra rice trader death case
Agra rice trader death case

आगरा : पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम आगरा-कानपुर हाईवे पर कार में चावल कारोबारी मनु अग्रवाल की मौत के मामले का खुलासा कर दिया है. साइंटिफिक, सर्विलांस और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य के आधार पर डीसीपी पश्चिमी जोन सोनम कुमार ने बताया कि मनु अग्रवाल की हत्या नहीं हुई थी. कारोबारी ने आत्महत्या की थी. वह लंबे समय से बीमारी से परेशान था. उसने कार में बैठकर जान दी थी.

आगरा कानपुर हाईवे पर कार में मिला था शव : कमलानगर थाना क्षेत्र में बल्केश्वर की सीताराम काॅलोनी निवासी 40 वर्षीय मनु अग्रवाल का शव आगरा कानपुर हाईवे पर कार में मिला था. मनु अग्रवाल का चावल का कारोबार था. शव खून से लथपथ था. हत्या और आत्महत्या को लेकर पुलिस ने छानबीन शुरू की. मनु अग्रवाल की मौत के चलते ही गला मंडी मोती गंज बुधवार को व्यापारियों ने बंद रखी थी. कारोबारी मनु अग्रवाल रोजाना की भांति 12 सितंबर 2023 की दोपहर में अपनी गल्ला मंडी मोती गंज स्थित दुकान पर गया था. वहां पर बैठा और इसके बाद 12 सितंबर की देर शाम करीब सात बजे दुकान से घर के लिए कार से निकला था.

पुलिस ने जुटाए साक्ष्य :डीसीपी पश्चिमी जोन सोनम कुमार ने बताया कि, 12 सितंबर की रात में गश्ती पुलिस को हाईवे किनारे खड़ी कार की ड्राइविंग सीट पर कारोबारी मनु अग्रवाल का शव मिला था. हाथ में चाकू था. पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस ने मौके वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए गए थे. मौके से मिले हर सबूत की गहनता से छानबीन की गई. सर्विलांस टीम और पुलिस टीमों ने मेहनत की. करीब 200 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे देखे. जिसमें कई सबूत मिले. जिसमें कमलानगर का एक सीसीटीवी मिला.

सीसीटीवी फुटेज से खुला राज : डीसीपी पश्चिमी जोन ने बताया कि, कारोबारी के साथ कार में कोई नहीं था. जो भी सीसीटीवी मिले हैं. उसमें सब कुछ साफ हो गया है. कारोबारी का मोबाइल से सबसे बड़ा सुबूत मिला है. गूगल की सर्च हिस्ट्री से कारोबारी की बीमारी के बारे में भी पता चला है. नर्व की वजह से उसे बेहद दर्द होता था. इस बीमारी का इलाज भी चल रहा था. कई चिकित्सक से उसने इलाज कराया है.

बीमारी से परेशान था, परिवार जानता था : डीसीपी पश्चिमी जोन ने बताया कि, कारोबारी बीमारी से परेशान था. उसे लगता था कि, ये बीमारी बड़े स्तर पर पहुंच गई है. इसके चलते ही उसने आत्महत्या की. अब तक की जांच में यही सामने आया है. परिवार से भी बात की थी. पत्नी से भी यह बात शेयर की थी कि उसे इतना दर्द होता था कि जिसे वो सहन नहीं कर पा रहा था.

यह भी पढ़ें : बीएचयू में बढ़ रहे आत्महत्या के केस, मानसिक तनाव में धैर्य खो रहे छात्र, चिकित्सक की इन बातों का रखें ध्यान

कोटा में मां-बेटे ने की आत्महत्या, फ्लैट में मिले शव, बदबू आने पर हुआ शक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.