ETV Bharat / state

आगरा पुलिस पर जबरन थर्ड डिग्री देने का आरोप, मोबाइल लूट कबूलने के लिए बनाया दबाव

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 29, 2023, 8:13 AM IST

आगरा पुलिस का एक नया कारनामा सामने आया है. पुलिस पर जबरन थर्ड डिग्री देकर मोबाइल लूट कबूलवाने का आरोप लगा है. पीड़ित युवक ने डीसीपी से इस मामले की शिकायत की है. डीसीपी ने मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही है.

Etv bharat
Etv bharat

आगराः पुलिस पर जबरन युवक को हिरासत में लेकर थर्ड डिग्री देने का आरोप लगा हैं. पीड़ित युवक ने डीसीपी सिटी से पूरे मामले की शिकायत की हैं. पीड़ित का आरोप है कि पुलिस उसे जबरन मोबाइल लुटेरा बनाना चाहती थी. इसके एवज में 50 हजार रुपए की मांग भी की गई थी. डीसीपी ने मामले की जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.

पीड़ित युवक ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप.

पीड़ित मोहम्मद सोहेल ने बताया कि घटना बीती 25 सितंबर की रात 2:30 बजे के आस-पास की हैं.वह ताजगंज के तेली पाड़ा के रहने वाले हैं. पीड़ित अपनी भतीजी की दवा खत्म होने पर खेरिया मोड़ से दवा लेने गया था. लौटते वक्त फतेहबाद रोड स्थित सपा कार्यालय के पास डायल 112 क्यूआरटी ने सोहेल को रोका और नाम-पता पूछा. इसके बाद पुलिस पीड़ित पर मोबाइल लूट का आरोप लगाने लगी. सोहेल ने पुलिस को कुछ गलतफहमी होने की बात भी बताई लेकिन पुलिस सोहेल को बसई चौकी ले आई.

सोहल के मुताबिक, उसका मोबाइल अपने कब्जे में ले लिया. पीड़ित ने आरोप लगाया कि चौकी इंचार्ज ने उनसे 50 हज़ार रुपयों की मांग की. विरोध करने पर जमकर मारपीट की गई. उसे करंट तक लगाया गया. पुलिस सोहेल पर जबरन मोबाइल लूट स्वीकार करने का दवाब बना रही थीं.पीड़ित सोहेल और उसके परिवार ने डीसीपी सिटी सूरज राय से मामले की शिकायत की है. डीसीपी सिटी सूरज राय ने पूरे मामले की जांच एसीपी सदर अर्चना सिंह को सौंपी हैं. जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के ख़िलाफ़ कार्यवाही का भरोसा दिया है.



ये भी पढ़ेंः आगरा पुलिस की मिर्ची गैंग से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से 5 आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढे़ंः Mirchi Gang in Agra: आंखों में मिर्च झोंककर दुकानदार के गले से तोड़ ली चेन, वीडियो वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.