ETV Bharat / state

Watch Video: सरकारी स्कूल की शिक्षिका ने शिक्षक को दौड़ा-दौड़कर चप्पलों से पीटा

author img

By

Published : Jul 10, 2023, 3:52 PM IST

आगरा में ड्यूटी को लेकर एक शिक्षिका ने प्रधानाचार्य कक्ष में शिक्षक को दौड़ा कर चप्पलों से पीट दिया. इस दौरान दोनों पक्षों द्वारा पुलिस में शिकायत के बाद समझौता हो गया. हालांकि इस मारपीट का वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

सरकारी स्कूल
सरकारी स्कूल

शिक्षिका द्वारा शिक्षक को चप्पलों से पीटने का वीडियो वायरल.

आगरा: ताजनगरी में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें शिक्षिका एक शिक्षक को प्रधानाचार्य कक्ष में दौड़ा लिया. इस दौरान शिक्षिका ने स्कूल में घुसकर शिक्षक की चप्पलों से पिटाई कर दी. स्थानी थाना पुलिस के मुताबिक, 3 जुलाई 2023 से डीएलएड प्रथम व तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा शुरू हुई थी. शहर के ताजगंज स्थित नगर निगम इंटर काॅलेज में परीक्षा चल रही थी. इसी दौरान ड्यूटी लगाने को लेकर एत्मादपुर ब्लाॅक के प्राथमिक विद्यालय भवाई में तैनात शिक्षिका और उसके पति का इंटर कॉलेज के शिक्षक से विवाद हो गया. विवाद के बाद नाराज शिक्षिका ने चप्पल से शिक्षक की पिटाई कर दी. जिसका

ताजगंज थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र शंकर पाण्डेय ने बताया कि नगर निगम इंटर काॅलेज के शिक्षक और एक शिक्षिका ने शिकायत की थी. जिसमें शिक्षक का आरोप था कि शनिवार की दोपहर डीएलएड की परीक्षा में ड्यूटी पर आई शिक्षिका के साथ 3-4 व्यक्ति आए थे. जिनमें से एक व्यक्ति खुद को शिक्षिका का पति बता रहा था. ये सभी प्रधानाचार्य कक्ष में पहुंच गए. जबकि उस समय प्रथम पाली की परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं जमा हो रही थी. शिक्षिका के पति ने प्रधानाचार्य से पत्नी की ड्यूटी सुबह लगाने को लेकर विवाद शुरू कर दिया था. वह शिक्षिका को कक्ष विशेष में ड्यूटी लगाने काे दबाव बना रहा था. जबकि परीक्षा के समय स्कूल में बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक रहती है. इसलिए उसे बाहर जाने को कहा गया. इस पर शिक्षिका और उसके पति ने प्रधानाचार्य और शिक्षकों से अभद्रता शुरू कर दी. जब शिक्षकों ने शिक्षिका के पति को कक्ष से बाहर निकाला. इस दौरान शिक्षिका के पति ने सभी शिक्षको को धमकाने लगा. इतने में शिक्षिका ने चप्पल उतार कर एक शिक्षक को दौड़ा कर चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया. इसके बाद शिक्षिका ने प्रधानाचार्य को निशाना बनाने का प्रयास किया.

पीड़ित शिक्षक ने पुलिस को बताया कि उसने शिक्षिका और उसके पति के काॅलेज में आकर हंगामा करने और मारपीट की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी. सूचना के बद भी डीआईओएस, बीएसए व डायट प्राचार्य काॅलेज नहीं आए. थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंन्द्र शंकर पाण्डेय ने बताया कि पहले दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी. लेकिन देर रात दोनों पक्षों में समझौता हो गया.


यह भी पढे़ं- घर में घुसकर मशीन ऑपरेटर की हत्या, 5 आरोपी फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.