ETV Bharat / state

प्रैक्टिकल के नाम पर वसूली, राजकीय आईटीआई के प्रधानाचार्य निलंबित

author img

By

Published : Aug 3, 2023, 10:38 AM IST

आगरा के बल्केश्वर राजकीय आईटीआई के प्रधानाचार्य एमके सिंह पर व्यवसायिक शिक्षा एंव कौशल विकास विभाग ने कार्रवाई की है. प्रधानाचार्य पर अखिल भारतीय व्यवसायिक परीक्षा 2023 के दौरान वसूली के आरोप लगे थे.

Etv Bharat
Etv Bharat

आगराः व्यवसायिक शिक्षा एंव कौशल विकास विभाग ने बल्केश्वर राजकीय आईटीआई के प्रधानाचार्य एमके सिंह को निलंबित कर दिया है. यह कार्रवाई छात्रों से अवैध वसूली के बाद की गई. विभाग ने शिकायत मिलने पर मामले की जांच कराई थी. जांच अधिकारी संयुक्त शिक्षुता आगरा मांडल और नगर मजिस्ट्रेट आगरा ने आरोप सही पाए. प्राइवेट और सरकारी आईटीआई में अध्ययनरत छात्रों से प्रैक्टिकल के नाम पर वसूली की गई थी. इसके बाद विभाग ने जांच रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की है. अब पूरे मामले की जांच एक कमेटी करेगी, जिससे अन्य कर्मचारी भी इस वसूली में नपेंगे.

दरअसल, 7 जुलाई 2023 को खुलासा हुआ था कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बल्केश्वर में प्राइवेट और सरकारी आईटीआई में अध्ययनरत छात्रों से वसूली की जा रही है. यह वसूली अखिल भारतीय व्यवसायिक परीक्षा के दौरान प्रैक्टिकल के नाम पर हो रही थी. इस पर विभाग ने जांच कराई. जांच अधिकारी संयुक्त शिक्षुता आगरा मांडल ने 11 जुलाई 2023 को और नगर मजिस्ट्रेट आगरा ने 18 जुलाई 2023 को अपनी रिपोर्ट डीएम आगरा को दी. इसमें बताया गया कि 24 जुलाई 2023 को निजी आईटीआई के प्रधानाचार्यों की ओर से दिए गए लिखित बयान में अखिल भारतीय व्यवसायिक परीक्षा 2023 के दौरान वसूली हुई. राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बल्केश्वर आगरा में प्रयोगात्मक परीक्षा के अंकों को पोर्टल पर चढ़ाने के नाम पर धन वसूलने का कार्य प्रधानाचार्य एमके सिंह की देखरेख में अनुदेशकों के माध्यम किया गया.

Government ITI Balkeshwar
व्यवसायिक शिक्षा और कौशल विकास विभाग के विशेष सचिव अभिषेक सिंह ने जारी किया आदेश.

जांच रिपोर्ट के बाद हुई कार्रवाईः अखिल भारतीय व्यवसायिक परीक्षा 2023 में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बल्केश्वर आगरा में प्रयोगात्मक परीक्षा के अंकों को पोर्टल पर चढ़ाने के नाम पर अवैध धन वसूलने के आरोप प्रथम दृष्टया सही पाए जाने पर दोषी प्रधानाचार्य एमके सिंह को तत्कालिक प्रभाव से निलबिंत करके अनुशासनिक कार्रवाई की गई. व्यवसायिक शिक्षा एंव कौशल विकास विभाग के विशेष सचिव अभिषेक सिंह ने बुधवार देर शाम इस बारे में एक आदेश जारी किया. इसमें अनुशासनिक कार्रवाई करके जांच अधिकारी आगरा को मुख्य विकास अधिकारी नामित किया गया. जांच कमेटी से जांच के आदेश भी जारी किए गए हैं.

ये भी पढ़ेंः दिव्यांगों के लिए विशेष साइकिल बनाने पर एएमयू शिक्षक को मिला पेटेंट, जानिए क्या है खासियत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.