ETV Bharat / state

दयालबाग में बवाल के बाद हाईकोर्ट पहुंचे सत्संगी, हाईकोर्ट ने मांगा जवाब, दो दिन टला ध्वस्तीकरण

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 26, 2023, 4:03 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

आगरा दयालबाग बवाल (Agra Dayalbagh uproar) मामले में सत्संगी हाईकोर्ट पहुंच गए. कोर्ट ने मामले में जिला प्रशासन से जवाब मांगा है. वहीं सोशल मीडिया पर सत्संगियों का हथियार तैयार करने का वीडियो भी वायरल हो रहा है.

हथियार तैयार करने का वीडियो सामने आया है.

आगरा : जिले के दयालबाग बवाल मामले में सत्संगी सोमवार को हाईकोर्ट पहुंच गए. उन्होंने पुलिस और प्रशासन पर आरोप लगाए हैं. कोर्ट ने जिला प्रशासन ने जवाब मांगा है. फिलहाल दो दिन के लिए ध्वस्तीकरण की कार्रवाई टल गई है. हाईकोर्ट में 27 सितंबर को सुनवाई होगी. जिला प्रशासन ने भूमाफिया घोषित करने को लेकर होने वाली बैठक भी टाल दी है. अब 30 सितंबर को बैठक होगी. डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने बताया कि अब मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है. कोर्ट का जो भी निर्णय होगा, उसका सम्मान किया जाएगा.

कई पुलिस कर्मी भी हुए थे घायल.
कई पुलिस कर्मी भी हुए थे घायल.

रविवार को हुआ था बवाल : बता दें कि शहर के दयालबाग में सार्वजनिक रास्ते पर बने गेट हटाने को लेकर रविवार को बवाल हुआ था. पुलिस और प्रशासन की टीम पर सत्संगियों ने पथराव किया था. मारपीट भी की. सत्संगी सोमवार को प्रशासनिक कार्रवाई पर रोक के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंच गए. हाईकोर्ट में स्टे के लिए याचिका दाखिल की. हाईकोर्ट ने इसे स्वीकार करके जिला प्रशासन से जवाब मांगा है.

सत्संगियों पर पुलिस ने किया था लाठीचार्ज.
सत्संगियों पर पुलिस ने किया था लाठीचार्ज.



आमरास्ता पर कब्जा को लेकर रखेंगे सुबूत : एडीएम प्रशासन अजय कुमार सिंह ने बताया कि, हाईकोर्ट ने जो जानकारी मांगी है, उस पर प्रशासन सार्वजनिक रास्तों पर हुए कब्जों के संबंध में अपना पक्ष रखेगा. जब तक कोर्ट का निर्णय नहीं आएगा. प्रशासन और पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करेगी. वैसे राधा स्वामी सत्संग सभा के प्रतिनिधियों को रविवार रात बैठक में स्पष्ट कर दिया था कि सार्वजनिक रास्तों को बंद नहीं किया जा सकता है.

पुलिस और सत्संगी आ गए थे आमने-सामने.
पुलिस और सत्संगी आ गए थे आमने-सामने.



ये रिकाॅर्ड हाईकोर्ट में पेश करेगा प्रशासन : हाईकोर्ट से सत्संगियों को स्टे मिलने से पहले ही जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली थी. जिला प्रशासन ने हाईकोर्ट में मजबूती से पक्ष रखने के लिए चकबंदी के रिकॉर्ड के साथ ही अन्य दस्तावेज भी खंगाले हैं. यह स्पष्ट करेंगे कि, आम रास्ते सार्वजनिक हैं. जिन पर सभी का अधिकार है.

30 सितंबर को होगी भूमाफिया टास्क फोर्स की बैठक : हाईकोर्ट से सत्संगियों को स्टे मिलने के बाद जिला प्रशासन ने एंटी भूमाफिया टास्क फोर्स की बैठक टाल दी है. यह 26 सितंबर को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में होनी थी. अब ये बैठक 30 सितंबर को होगी. पहले ही तहसील स्तरीय टास्क फोर्स ने राधास्वामी सत्संग सभा अध्यक्ष गुरु प्रसाद सूद, उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव और अनूप श्रीवास्तव को भूमाफिया के रूप में चिह्नित करने की घोषणा करके आगरा डीएम के पास प्रस्ताव भेजा था.

हथियार तैयार करने का वीडियो सामने आया है.
हथियार तैयार करने का वीडियो सामने आया है.

सत्संगियों का हथियार तैयार करने का वीडियो वायरल : रविवार को दयालबाग क्षेत्र की सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाने के बाद सत्संग सभा अनुयायी और पुलिस के बीच हुए संघर्ष से जुड़े नए-नए वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं. अब सत्संग सभा के अनुयायियों का नया वीडियो सामने आया है. इसमें सत्संगी पुलिस पर हमला करने के लिए हथियार तैयार करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में टेनरी गेट के पास सैकड़ों की संख्या में सत्संगी पुरुष ,महिलाएं और युवा दिखाई दे रहे हैं. वे प्लास्टिक के डंडे, रॉड और न जाने किस-किस प्रकार के हथियार बनाते कैमरे में कैद हुए हैं. वायरल वीडियो में एक युवक हैंडपंप की बोरिंग में इस्तेमाल होने वाली पाइप काटते नजर आ रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.

सत्संगियों पर पुलिस ने बरसाए डंडे, 20 से अधिक पुलिसकर्मी भी घायल, छतों से पत्थरबाजी

आगरा में राधा स्वामी सत्संग सभा के भवन पर चला बुलडोजर, सरकारी जमीन पर कर रखा था कब्जा



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.