ETV Bharat / state

Agra Crime News: आगरा में कार में मिला गल्ला व्यापारी का खून से लथपथ शव

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 13, 2023, 11:35 AM IST

ताजनगरी में सड़क किनारे खड़ी कार में एक गल्ला व्यापारी का खून से लथपथ शव पाया गया. मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि युवक बीमारी की वजह से अवसाद में जी रहा था.

Galla Trader Manu Aggarwal
Galla Trader Manu Aggarwal

अपर पुलिस आयुक्त ने बताया.

आगराः जनपद के एत्मादपुर थाना क्षेत्र में देर रात एक कार से शव मिलने पर हड़कंप मच गया. युवक का शव गाड़ी की सीट पर खून से लथपथ पड़ा हुआ था. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि वह बीमारी की वजह से अवसाद में जी रहा था. हालांकि पुलिस शव को कब्जे में लेकर हत्या और आत्महत्या के बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है.

1
कार में मनु अग्रवाल का खून से लथपथ शव मिला.


थाना एत्मादपुर के बुढ़िया के ताल के समीप मंगलवार की देर रात्रि पुलिस गश्त कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को सड़क किनारे एक कार खड़ी दिखी. कार में तेज आवाज के साथ गाना बज रहा था. वहीं, ड्राइवर की सीट पर एक खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था. युवक के हाथ की नस कटी हुई थी. युवक के दूसरे हाथ में खून से सना हुआ एक चाकू था. गाड़ी नंबर से युवक की पहचान गल्ला व्यापारी मनु अग्रवाल (40) सीता राम कॉलोनी बल्केश्वर के रुप में हुई. पुलिस ने मामले की जानकारी उनके परिजनों को दी. सूचना पर परिजन मौके पर पहुंच गए.

भगवान दास अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा मनु कई माह से लीवर और किडनी बीमारियों से ग्रसित चल रहा था. दवा न खाने की वजह से वह अवसाद में चल रहा था. प्रतिदिन की तहर वह मंगलवार की शाम 7 बजे आगरा के छत्ता स्थित प्रतिष्ठान से घर आया था. इसके बाद गाड़ी लेकर मंदिर चला गया था. जहां पुलिस ने सूचना दी कि उसके बेटे का शव बुढ़िया के ताल के समीप कार में पड़ा हुआ है. मनु के 2 बेटी और एक बेटा है. उसकी पत्नी प्रीति अग्रवाल का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. अपर पुलिस आयुक्त केशव चौधरी ने बताया बुढ़िया के ताल के समीप एक गल्ला व्यापारी का शव मिला है.पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.


यह भी पढे़ं- Pratapgarh Murder: मंदिर जा रहे रिटायर्ड रोडवेज कर्मचारी की गोली मारकर हत्या

यह भी पढे़ं- Watch Video: मनरेगा की मजदूरी न मिलने पर पूर्व प्रधान ने की शिकायत, नाराज महिला रोजगार सेवक ने चप्पल से पीटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.