ETV Bharat / state

लौटा लॉकडाउन का डर; आगरा में मिले 2 कोरोना पॉजिटिव, दो दिन बाजार बंद रखने के आदेश

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 2, 2024, 1:57 PM IST

Updated : Jan 2, 2024, 6:57 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Weekend Lockdown in Agra: ताजनगरी आगरा में कोरोना की हर लहर ने कहर बरपाया है. एक बार फिर से आगरा में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने लगे हैं. ऐसे में एहतियात बरतते हुए प्रशासन ने साप्ताहिक बंदी का ऐलान किया है.

आगरा: देश और प्रदेश में फिर से कोरोना पैर पसारने लगा है. ताजनगरी आगरा की बात करें तो पर्यटन सिटी होने की वजह से कोरोना की हर लहर ने कहर बरपाया. अब एक बार फिर आगरा में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने लगे हैं. कोरोना संक्रमण धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहा है. जिले में कोरोना पॉजिटिव दो और मरीज मिले हैं. जिसमें एक ऑस्ट्रेलिया से आया एनआरआई है. जो आगरा में सत्संग में शामिल होने आया था. दूसरा एक रेस्टोरेंट का कर्मचारी है. जो अभी निजी अस्पताल में भर्ती है. दोनों ने हरीपर्वत थाना क्षेत्र की एक निजी लैब में कोरोना की जांच कराई थी.

इसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और प्रदेश सरकार के निर्देश से जिला प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट है. इसको देखते हुए आगरा डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने जिले में साप्ताहिक बंदी की व्यवस्था लागू की है. इससे जिले की छूट प्राप्त दुकानों एवं वाणिज्य अधिष्ठानों को छोड़कर शेष सभी दुकानें और वाणिज्य अधिष्ठान साप्ताहिक बंदी के दिन बंद रहेंगे. सहायक श्रम आयुक्त राम अशीष ने बताया कि डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने साप्ताहिक बंदी दिवस घोषित करने के आदेश जारी किए हैं. जिले में तत्काल प्रभाव से साप्ताहिक बंदी की व्यवस्था लागू की गई है. इसकी मॉनिटरिंग भी की जाएगी.

आगरा सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि, आस्ट्रेलिया से आए एनआरआई की उम्र 44 साल है. जो 20 दिसंबर को अपने दो साथियों के साथ आगरा सत्संग में शामिल होने आया था. उसने ऑस्ट्रेलिया वापसी से पहले 30 दिसंबर 2023 को हरीपर्वत स्थित एक निजी पैथोलॉजी लैब में कोरोना की जांच के लिए सैंपल दिया था. जिसकी जांच रिपोर्ट 31 दिसंबर 2023 को आई. एनआरआई में कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से उसके संपर्क में आए लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है.

सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि, निजी लैब ने कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट भेजी तो स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना पॉजिटिव से उसके पंजीकृत नंबर पर फोन किया तो स्विच ऑफ आ रहा था. इस पर उसके केयरटेकर का नाम और पता मिलने के बाद टीम इनके ठहरने वाले स्थान पर गई. वहां से पता चला कि, कोरोना पॉजिटिव आस्ट्रेलिया जा चुका है. सत्संग आयोजनकर्ताओं ने जांच करने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम का भी कोई सहयोग नहीं किया. इस बारे में जिला प्रशासन को सूचना दे दी है.

सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि, जिले में मिला दूसरा कोरोना पॉजिटिव भगवान टॉकीज स्थित रेस्टोरेंट का 41 साल का कर्मचारी है. जो 25 दिसंबर 2023 से ये ड्यूटी पर नहीं आ रहा है. 26 दिसंबर को इसे पेट में दर्द और तेज बुखार आया तो उसे घटिया रोड स्थित हॉस्पिटल में दिखाया था. उसका बीपी कम होने पर 28 को अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया. जब उसकी कोरोना की जांच के लिए हरीपर्वत स्थित निजी लैब ने लेकर जांच की तो अब उसकी जांच अब रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मगर, अब कोरोना संक्रमित की हालत में सुधार है. उसे आईसीयू से आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया है. इस कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए लोगों की सूची बनाकर स्क्रीनिंग की जाएगी.

केरल का पर्यटक मिला था संक्रमितः बता दें कि, आगरा में सबसे पहले शुक्रवार को आगरा कैंट स्टेशन पर केरल का 32 साल का पर्यटक भी पॉजिटिव मिला था. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पर्यटक का रैंडम एंटीजन टेस्ट किया था. जिसकी जांच रिपोर्ट में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी. मगर, स्वास्थ्य विभाग की टीम को चकमा देकर पर्यटक ट्रेन में सवार होकर धौलपुर रवाना हो गया था.

रविवार की साप्ताहिक बंदी: बेलनगंज, गुदड़ी मंसूर खां, धूलियागंज, फ्रीगंज, पथवारी, लेन गऊशाला, छत्ता बाजार, कचहरी घाट, फिलिपगंज, दरेसी नंबर तीन, जमुना किनारा, न्यू मार्केट जीवनी मंडी, ट्रांसपोर्ट नगर, बांस दरवाजा, मोतीगंज, गली बारहभाई, नूरी दरवाजा, हींग की मंडी, संजय प्लेस.

सोमवार की साप्ताहिक बंदी: सुभाष बाजार, तिकोनियां, शिवाजी मार्केट, छीपीटोला, दरेसी नंबर एक,दो, एमजी रोड, साईं की तकिया चौराहा से सेंट जोंस चौराहा तक, राजामंडी, जगदीशपुरा, बदोला, बिचपुरी रोड बाजार तक, आवास विकास कालोनी, मिदया कटरा, हलवाई की बगीची रोड, पश्चिमपुरी, शास्त्रत्त्ीपुरम, माल का बाजार, लोहामंडी, नौबस्ता, शाहगंज, गोकुलपुरा, जौहरी बाजार, कसेरट बाजार, लुहार गली, रावतपाड़ा, तिलक बाजार, पीपल मंडी, ख्वाजा की सराय, ताजगंज, रकाबगंज, विभव नगर, जसवंत सिनेमा से फुव्वारा तक, नाई की मंडी चौराहा, मीरा हुसैनी, सदर भट्टी, सेठ गली, मंटोला, हास्पिटल रोड, पचकुइयां, मोती कटरा, फुव्वारा, छिलीईंट घटिया, फतेहपुरसीकरी रोड मिढ़ाकुर बाजार तक.

मंगलवार की साप्ताहिक बंदी: काला महल, नामनेर, जीवनी मंडी, बल्केश्वर, कमला नगर, लंगड़े की चौकी, एमएल रोड, सुल्तानगंज,देहली गेट,एमजी रोड (सेंट जोंस से भगवान टाकीज चौराहे तक), गांधी नगर, नुनिहाई, सदर बाजार, नौलक्खा, राजपुर चुंगी का क्षेत्र (बगिया राजाराम) शमसाबाद रोड का क्षेत्र, प्रतापपुरा, आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के आसपास का क्षेत्र, बालूगंज, किशनगढ़, नगला छऊआ, सुल्तानपुरा, अर्जुन नगर, खरियामोड़, जगनेर रोड नगर निगम की सीमा तक, लाल कुर्ती, बुंदूकटरा, मधू नगर, गोपालपुरा, देवरी रोड एवं आसपास के क्षेत्र, कुलतूपुर, हरीपर्वत, स्वामीबाग, दयालबाग, ईदगाह, न्यू आगरा, मदिया कटरा, वजीरपुरा, पीर कल्यानी, बाग फरजाना, बाग मुजफ्फर खां, सिकंदरा, रुनकता, घटिया आजम खां, मंडी सईद खां, सिटी स्टेशन का क्षेत्र (धूलियागंज को छोड़कर), शहजादी मंडी, कटरा वजीर खां, मुस्तफा क्वार्टर वाला क्षेत्र, रामबाग, काला महल क्षेत्र के चौराहों (पोस्ट आफिस से पत्थर वाली गली तक) जमुना ब्रिज, यमुनापार, हाथरस रोड, सेवला, मलपुरा, अकोला में स्थित समस्त दुकान और वाणिज्य प्रतिष्ठान.

ये भी पढ़ेंः यूपी में मुर्गा लूट: कोहरे में टकराई मुर्गों से भरी गाड़ी, टूट पड़े लोग; कोई दो तो कोई चार टांग ले गया, VIDEO

Last Updated :Jan 2, 2024, 6:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.