ETV Bharat / state

शट डाउन लेकर बिजली का कार्य कर रहे संविदा कर्मी की करंट से मौत

author img

By

Published : Mar 3, 2021, 5:55 AM IST

शट डाउन लेकर बिजली का कार्य कर रहे संविदा कर्मी की करंट से मौत
शट डाउन लेकर बिजली का कार्य कर रहे संविदा कर्मी की करंट से मौत

आगरा के थाना जगनेर अंतर्गत शट डाउन लेकर बिजली का कार्य कर रहे संविदाकर्मी की करंट लगने से मौत हो गई. घटना से आक्रोशित परिजन और ग्रामीण एकत्रित होकर पुलिस सहायता केंद्र पहुंच गए. जहां पर उन लोगों ने जमकर हंगामा किया.

आगरा: जिले के थाना जगनेर अंतर्गत मंगलवार को शट डाउन लेकर बिजली का कार्य कर रहा संविदाकर्मी अचानक से लाइन में करंट आ जाने से गंभीर रूप से झुलस गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना से आक्रोशित परिजन और ग्रामीण एकत्रित होकर पुलिस सहायता केंद्र पहुंच गए. जहां पर उन लोगों ने जमकर हंगामा किया.

यह था मामला
घटना मंगलवार शाम करीब साढ़े तीन बजे के सरेंधी निमेना रोड की है. संविदाकर्मी लाइनमैन 28 वर्षीय मोनू परमार विद्युत सब स्टेशन सरेंधी से शट डाउन लेकर ट्यूबवेल पर बिजली ठीक करने का कार्य कर रहा था. कार्य करते समय अचानक से लाइन में लाइट आ गई और उसे करंट लग गया. जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया. घटना से गुस्साए ग्रामीण एकत्रित होकर सरेंधी चौराहे पर स्थित पुलिस सहायता केंद्र पहुंच गए. बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा काटने लगे.

हंगामा कर रहे ग्रामीणों को पुलिस ने समझाया बुझाया और उचित कानूनी कार्रवाई का भरोसा दिलाया. जिस पर ग्रामीण शांत हुए. पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक मोनू पर एक लडका और दो लड़की हैं.

इसे भी पढ़ें-बुर्का पहनकर खुद परिचित संग गई थी किशोरी, अपहरण के ड्रामे से उठा पर्दा

पहले भी हो चुकी हैं घटनाएं
शट डाउन लेकर बिजली का कार्य कर रहे संविदाकर्मी लाइनमैन की मौत की यह पहली घटना नही है, इससे पहले भी इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी है. लेकिन फिर भी इस तरह की घटनाओं पर बिजली विभाग अंकुश लगाने में असफल साबित हो रहा है.

एक्सईएन खैरागढ़ आलोक कुमार गुप्ता ने बताया कि विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए है, जांच में दोषी पाए जाने वाले पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. संविदाकर्मी लाइनमैन मोनू की मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को हरसंभव आर्थिक सहायता दिलाने की बात कही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.