ETV Bharat / state

आगरा: कांग्रेसियों ने बेची 25 रुपये किलो प्याज, जनप्रतिनिधियों के घर ठेला लगाने की चेतावनी

author img

By

Published : Dec 10, 2019, 11:20 AM IST

उत्तर प्रदेश के आगरा में प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर वरिष्ठ कांग्रेस संघर्ष समिति के सदस्यों ने जिलामुख्यालय के बाहर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में 25 रुपये किलो प्याज बेची गई. सस्ती प्याज बिकते देख मौके पर तमाम लोगों की भीड़ लग गई. लोग थैला न होने पर दुपट्टे और शालों में प्याज भरकर लेने लगे.

etv bharat
कांग्रेसियों ने जिलामुख्यालय के बाहर बेची 25 रुपये किलो प्याज.

आगरा: प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर सोमवार को वरिष्ठ कांग्रेस संघर्ष समिति के सदस्यों ने जिलामुख्यालय के बाहर 25 रुपये किलो प्याज बेची. अचानक नेताओं द्वारा सस्ती प्याज बिकते देख मौके पर तमाम लोगों की भीड़ लग गई. लोग थैला न होने पर दुपट्टे और शॉलों में प्याज भरकर लेने लगे.

इस दौरान नेताओं का कहना था कि प्याज जब हमारे शासनकाल में महंगी हुई तो भाजपाई कपड़े फाड़ रहे थे और अब बिल्कुल चुप्पी साधे बैठे हैं. नेताओं का कहना थ कि तीन दिन का समय हम दे रहे हैं अगर कोई समाधान नहीं मिला तो हम जनप्रतिनिधियों के घरों पर जाकर प्रदर्शन करेंगे और वहां पर ठेला लगाकर सस्ती प्याज बेचेंगे.

कांग्रेसियों ने जिलामुख्यालय के बाहर बेची 25 रुपये किलो प्याज.
जिलामुख्यालय पर 25 रुपये किलो बेची गई प्याज
  • कांग्रेस से निष्काषित नेताओं द्वारा बनाई गई वरिष्ठ जन संघर्ष समिति द्वारा आज जिलामुख्यालय पर 25 रुपये किलो प्याज बेची गई.
  • प्याज का ठेला लगते ही वहां खरीदारों की भीड़ लग गई.
  • वरिष्ठ जन संघर्ष समिति सदस्य भाजपा विरोधी पोस्टर लगाकर नारेबाजी करते हुए प्याज बेच रहे थे.
  • प्याज की बढ़ती कीमतों का नेताओं का विरोध आम लोगों के लिए फायदेमंद हो गया और लोगों ने जमकर प्याज खरीदी.

इसे भी पढ़ें:- रियलिटी चेक: राजधानी की अनाज मंडियों में इमरजेंसी से बचने की नहीं है कोई व्यवस्था

Intro:आगरा।प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर आज वरिष्ठ कांग्रेस संघर्ष समिति के सदस्यों ने जिलामुख्यालय के बाहर 25 रुपये किलो प्याज़ बेची।अचानक नेताओं द्वारा सस्ती प्याज बिकते देख मौके पर तमाम लोगों की भीड़ लग गयी।लोग थैला न होने पर दुपट्टे और शालों में प्याज भरकर ले गए।इस दौरान नेताओं का कहना था कि प्याज जब हमारे शाशनकाल में महंगी हुई तो भाजपाई कपड़े फाड़ रहे थे और अब बिल्कुल चुप्पी साधे बैठे हैं।तीन दिन का समय हम दे रहे हैं अगर कोई समाधान नही मिला तो हम जनप्रतिनिधियों के घरों पर जाकर प्रदर्शन करेंगे और वहां पर ठेल लगाकर सस्ती प्याज बेचेंगे।

Body:कांग्रेस से निष्काषित नेताओं द्वारा बनाई गई वरिष्ठ जन संघर्ष समिति द्वारा आज जिलामुख्यालय पर 25 रुपये किलो प्याज बेची।प्याज की ठेल लगते ही वहां खरीदारों की भीड़ लग गयी।नेता भाजपा विरोधी पोस्टर लगाकर नारेबाजी करते हुए प्याज बेच रहे थे।प्याज की बढ़ती कीमतों का नेताओं का विरोध आम लोगो के लिए फायदेमंद हो गया और लोगों ने जमकर प्याज खरीदी।जिसको जो मिला उसी में प्याज खरीद कर ले जाता दिखा।


बाईट- नदीम नूर नेताConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.