बीजेपी शासित किसी भी प्रदेश में दलित मुख्यमंत्री नहीं, चन्नी ने सबको मुश्किल में डालाः उपेंद्र सिंह

author img

By

Published : Sep 23, 2021, 4:35 PM IST

ईटीवी से बात करते कांग्रेस उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस चुनावी जंग के लिए स्थानीय स्तर पर टीम तैयार कर रही है. इसके अलावा प्रदेश में तीन-तीन उपाध्यक्ष की नियुक्ति से ये संदेश भी दे रही है कि पार्टी किसी भी तरह से विधानसभा चुनाव को हल्के में नहीं ले रही है. ईटीवी भारत ने कांग्रेस उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह से बात की.

आगराः यूपी में मिशन-2022 को लेकर कांग्रेस मजबूती के साथ कदम बढ़ा रही है. मिशन 2022 को लेकर कांग्रेस ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने यूपी में पार्टी संगठन को मजबूत करने और विस्तार देने के लिए तीन नए उपाध्यक्ष नियुक्त किए हैं. जिनमें एक बार फिर आगरा के उपेंद्र सिंह को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. उन्हें एक बार फिर पार्टी ने प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया है. ईटीवी भारत ने कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह से विशेष बातचीत की. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस के शासनकाल में दलितों का उत्थान हुआ है. इसलिए दलित अब समझ चुके हैं. कि, कांग्रेस ही उनकी सबसे हितैषी पार्टी है.

आगरा में 7 अक्टूबर-2021 को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की जनसभा और रैली होगी. इसको लेकर कांग्रेसी दिन-रात तैयारियों में लगे हैं. प्रियंका गांधी के आगरा दौरे को लेकर कांग्रेसियों का उत्साह देखते ही बन रहा है.

ईटीवी से बात करते कांग्रेस उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह

पार्टी के विश्वास पर खरा उतरुंगा

उपेंद्र सिंह का कहना है कि, पार्टी ने जो मुझ पर विश्वास जताया है. इसके लिए मैं पार्टी के बड़े-बड़े नेता और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं. उन्होंने फिर मुझे एक जिम्मेदारी दी है. पार्टी ने ऐसा करके आम जनता के बीच में कार्य करने वाले कार्यकर्ता को यह जिम्मेदारी दी है. इससे मेरे साथ ही आगरा के तमाम कार्यकर्ताओं का भी उत्साहवर्धन होगा. फिर, पार्टी का विश्वास है कि, उन्होंने देखा कि पहले भी मैं साढ़े 5 साल अच्छी तरह से अपनी जिम्मेदारी निभा चुका हूं. मेरी पहचान पर फिर विश्वास जताया है. उस पर मैं खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा.



मायावती भी हो गई विचलित

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह का कहना है कि, विपक्ष दल चाहे कुछ भी बोलें. मैं भाजपा से कहना चाहूंगा कि 17 राज्यों में भाजपा की सरकार है. किसी एक प्रदेश में उनमें से किसी भी दलित को भाजपा ने मुख्यमंत्री नहीं बनाया है. कांग्रेस पार्टी ने कभी जाति, धर्म, भाषा और भेदभाव से जिम्मेदारी नहीं दी. अभी कांग्रेस ने पंजाब में दलित चेहरा चन्नी जी को मुख्यमंत्री बनाया है. जिसको लेकर भाजपा राजनीति कर रही है. मायावती भी इसको लेकर विचलित हो गई हैं. आप क्यों परेशान है. आप दलित चेहरे को जिम्मेदारी तो दीजिए. फिर देखिए.

जनता के हाथ में दिया कटोरा

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह का कहना है कि, मैं पहले साढ़े 5 साल तक प्रदेश उपाध्यक्ष रहा. इससे पहले जिलाध्यक्ष, इसके साथ ही में राष्ट्रीय एससी/एसटी का मैं उत्तर प्रदेश का प्रभारी था. बहुत सारे दायित्व मुझे मिलते रहे हैं. रही बात दलित समाज की तो दलित समाज आज जान गया है. कि, हमारी पुरानी पार्टी कांग्रेस है. उसी ने ही उत्थान किया है. और जितना भी दलितों का उत्थान हुआ. वो कांग्रेस पार्टी के शासनकाल में ही हुआ. इसके बाद से तो सारी सरकारें तो दलितों के साथ छलावा कर रही हैं. आज जनता के हाथ में कटोरा पकड़ा दिया है. रोजगार के नाम पर छलावा हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.