ETV Bharat / state

प्रियंका गांधी के रोड शो में उड़ी आचार संहिता की धज्जियां, कांग्रेस प्रत्याशी समेत 2500 पर मुकदमा

author img

By

Published : Feb 9, 2022, 9:17 AM IST

आगरा में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मंगलवार को राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के लिए कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार ने डोर टू डोर कैंपेन की परमिशन ली थी, लेकिन उन्होंने एक मेगा रोड शो कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने प्रत्याशी रामनाथ सिंह सिकरवार और संयोजक समेत 2500 लोगों पर आदर्श आचार संहिता और कोविड महामारी के तहत मामला दर्ज कर लिया.

प्रियंका गांधी के रोड शो में उड़ी आचार संहिता की धज्जियां.
प्रियंका गांधी के रोड शो में उड़ी आचार संहिता की धज्जियां.

आगरा: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के प्रथम चरण के अंतिम दिन कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार के लिए कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक कर आदर्श आचार संहिता की जमकर धज्जियां उड़ाई. जिस पर खेरागढ़ पुलिस प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए प्रत्याशी, संयोजक समेत 2500 लोगों पर आदर्श आचार संहिता और कोविड महामारी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

प्रियंका गांधी के लिए डोर टू डोर कैंपेन की थी परमिशन, निकाला रोड शो
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मंगलवार को राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के लिए कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार ने डोर टू डोर कैंपेन की परमिशन ली थी. थाना खेरागढ़ प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह चंदेल ने बताया कि रिटर्निंग ऑफिसर खेरागढ़ से हेलीपेड पर प्रियंका गांधी को लाने के लिए 10 आदमी और डोर टू डोर कैंपेन करने जाने के लिए 20 आदमियों की अनुमति मिली, लेकिन उन्होंने आज एक मेगा रोड शो कर दिया. रोड शो करने से मना करने के लिए पुलिस ने प्रत्याशी रामनाथ सिंह सिकरवार और संयोजक कुलदीप दीक्षित को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने.

प्रियंका गांधी के रोड शो में उड़ी आचार संहिता की धज्जियां.

खेरागढ़ पुलिस ने बताया कि हेलीपेड पर करीब 2 हजार लोगों का हुजूम था और रोड शो में करीब 2500 लोग शामिल हुए. रैली कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार ने 4 बजकर 20 मिनट से लेकर साढ़े 5 बजे तक हेलीपेड से ऊंटिगिर चौराहा तक घनी आबादी क्षेत्र से होकर वाहनों और बैंड बाजों के साथ निकाली.

इसे भी पढ़ें- भाजपा प्रत्याशियों ने आचार संहिता की उड़ाई धज्जियां, अखिलेश ने कार्रवाई की मांग की

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.