ETV Bharat / state

Python in Agra: खेत में मिले एक साथ दो विशालकाय अजगर, देखें रेस्क्यू का हैरान करने वाला वीडियो

author img

By

Published : Mar 24, 2023, 10:37 PM IST

http://10.10.50.75:6060/reg-lowres/24-March-2023/up-agr-01-fear-of-two-pythons-female-and-male-came-out-in-the-field-in-agra-there-was-panic-cobra-ngo-did-the-rescue-with-hard-work-vis-10143_24032023195207_2403f_1679667727_349.mp4
http://10.10.50.75:6060/reg-lowres/24-March-2023/up-agr-01-fear-of-two-pythons-female-and-male-came-out-in-the-field-in-agra-there-was-panic-cobra-ngo-did-the-rescue-with-hard-work-vis-10143_24032023195207_2403f_1679667727_349.mp4

आगरा के कागारौल क्षेत्र में एक किसान के खेत में 2 विशालकाय अजगर मिलने के बाद गांव में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची कोबरा एनजीओ टीम रेस्क्यू करने में जुट गई.

आगरा के कागारौल क्षेत्र में खेत में निकल अजगर के रेस्क्यू.

आगरा: थाना कागारौल क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह खेत में अजगर निकलने सूचना पर हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची कोबरा एनजीओ की टीम ने रेस्क्यू करने में जुट गई. इस रेस्क्यू के दौरान टीम को पता चला कि खेत में एक नहीं दो अजगर हैं. जिस पर टीम ने कड़ी मशक्कत कर दोनों ही अजगरों को पकड़ कर वन विभाग के हवाले कर दिया.

थाना कागारौल क्षेत्र के ग्राम सोनिगा में पूर्व ग्राम प्रधान सोनिगा मान सिंह के खेत में मजदूर कार्य कर रहे थे. इसी दौरान मजदूरों ने 2 बड़े अजगर को देखा तो उनके होश उड़ गए. अजगर देखे जाने की सूचना पर पूर्व प्रधान मान सिंह ने कोबरा एनजीओ टीम को दी. सूचना मिलते ही कोबरा एनजीओ चीफ रेस्कुलर अंशुल दीप शाह और मैनेजर राज सुमन मौके पर पहुंच गए. यहां खेत में बने एक बड़े बिल में से करीब एक घंटा कड़ी मशक्कत करने के बाद टीम ने 2 बड़े अजगर को सुरक्षित पकड़ लिया. कोबरा एनजीओ ने दोनों सांपों को वन विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया. वन विभाग अधिकारियों ने कहा कि सांपों को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया जाएगा.


चीफ रेस्कुलर अंशुल दीप शाह ने बताया कि एक अजगर करीब 8 से 10 फुट लंबा था. जिसका वजन करीब 25 से 30 किलो था. जबकि दूसरा अजगर करीब 12 फीट लंबा था और वजन करीब 35 से 40 किलो था. उन्होंने बताया कि हो सकता है पकड़े गए अजगर नर और मादा हों. उन्होंने बताया कि पकड़े गए दोनों अजगर को वन विभाग किरावली की टीम को सौंप दिया गया है. जिससे वे कीठम झील में उनके सुरक्षित प्राकृतिक परिवेश में छोड़ देंगे.


यह भी पढ़ें- यूपी में मनरेगा से मजदूरों का मोह भंग, 65 प्रतिशत जॉब कार्ड वालों ने नहीं मांगा काम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.