ETV Bharat / state

आगरा में जनता क्यों कर रही नगरीय निकाय चुनाव का बहिष्कार, जानें पूरा मामला

author img

By

Published : Nov 9, 2022, 10:52 AM IST

Etv Bharat
आगरा में नगरीय निकाय चुनाव का बहिष्कार

आगरा में जनता नगरीय निकाय चुनाव का बहिष्कार कर रही है. जनता ने चुनाव बहिष्कार के पोस्टर भी लगवा दिए हैं. जानिए क्या है पूरा मामला.

आगरा: जिले में एक बार फिर नगर निगम लापरवाही और कार्रवाई सवालों के घेरे में हैं. जनता ने नगर निगम कर्मचारी की मनमानी की शिकायत अधिकारियों से की. सुनवाई नहीं हुई तो जनता ने अधिकारियों का विरोध किया. वे जिलाधिकारी से मिले और अपनी पीड़ा साझा की. लेकिन, अभी तक जनता की समस्या जस की तस है. इसलिए, अब जनता ने नगरीय निकाय चुनाव के बहिष्कार का एलान कर दिया है.

मामला सिंकदरा की नारायण विहार कॉलोनी का है. यहां पर नगर निगम ने बिना सोचे समझे एक शिकायत पर कॉलोनी का गेट तोड़ दिया. जनता ने नगर निगम की मनमर्जी के चलते नगर निगम चुनाव बहिष्कार के पोस्टर चस्पा कर दिए हैं. जनता का कहना है कि जो गेट सुरक्षा के लिहाज से लगाए गए थे. उसे तोड़ना गलत है. नारायण विहार विकास समित के पदाधिकारी और स्थानीय लोगों का कहना है कि एक फर्जी शिकायत पर नगर निगम की टीम ने कॉलोनी का गेट बुल्डोजर से ढहा दिया. इसका विरोध किया था. वे नगर निगम में अधिकारियों से मिले थे. वहां पर सुनवाई नहीं हुई तो कलेक्ट्रेट में नगर निगम के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की और डीएम नवनीत सिंह चहल से मिले. इसके बाद भी समस्या जस की तस है.

स्थानीय निवासियों ने दी जानकारी
नारायण विहार के लोगों का कहना है कि साल 2009 में रिटायर्ड बैंक अधिकारी के यहां दिनदहाड़े डकैती पड़ी थी. तब तत्कालीन एसपी सिटी बीपी अशोक ने लोगों से खुद के स्तर पर भी सुरक्षा के इंतजाम करने की बात कही थी. इस पर लोगों ने चंदा कर कॉलोनी के दोनों गेट बनवाएं और सिक्योरिटी गार्ड की भी व्यवस्था की. लेकिन, नगर निगम ने सिर्फ दो लोगों की शिकायत पर फर्जी शिकायत पर बिना जांच पड़ताल किए ही दोनों गेट गिरा दिए. इससे अब कॉलोनी में असुरक्षा का भाव पैदा हो गया है. महिलाएं डरी हुई हैं. वे सुबह शाम बाहर जाने से भी कतरा रही हैं. उन्हें डर है कि कहीं उनके साथ कोई अनहोनी न हो जाए. इसके साथ ही बंद मकान चोरों का निशाना बन सकते हैं. लोगों को डर सता रहा है. इसलिए लोगों ने नगर निगम अधिकारी और जिला प्रशासन के अधिकारियों से शिकायत के बाद भी ठोस कार्रवाई न होने पर नगरीय निकाय चुनाव के बहिष्कार का एलान किया है. करीब 400 की आबादी मतदान नहीं करेगी और अब क्षेत्र के अन्य कालोनियों में भी इसी तरह से लोगों को जागरूक करेंगे कि जब नगर निगम हमारी कॉलोनियों में सुविधाएं नहीं दे सकता तो फिर हमने अपनी सुरक्षा के लिए जो गेट लगाए हैं उन्हें कैसे तोड़ सकता है.इसे भी पढ़े-लखनऊ में दबंगों ने न्यायाधीश और न्यायाधीश की पत्नी के साथ की जमकर मारपीट, रिवाल्वर और राइफल लूटी


रिटायर्ड बैंक अधिकारी आरपी वर्मा का कहना है कि 2009 में दिनदहाड़े 8-10 बदमाशों ने मेरे यहां डकैती डाली थी. उस समय के तत्कालीन एसपी सिटी बीपी अशोक ने जनता से खुद अपनी सुरक्षा के प्रयास करने के लिए कहा था. कॉलोनी के लोगों ने समिति बनाई और समिति ने चंदा करके कॉलोनी के दोनों गेट बनवाए. यही नहीं सिक्योरिटी गार्ड की भी व्यवस्था की. तब से कॉलोनी में कोई भी अपराध की घटना नहीं हुई.

स्थानीय निवासी नूतन अग्रवाल का कहना है कि वे पहले कई दिन तक अपने बेटों के पास चली जाती थीं. घर बंद रहता था. लेकिन, अब स्थिति ऐसी नहीं है. गेट तोड़ने से अब कहीं आ और जा भी नहीं सकते हैं. स्थानीय निवासी उषा भारती का कहना है कि पहले सुबह तड़के उठने के बाद कॉलोनी में टहलते थे. लेकिन, अब गेट टूट गए हैं. इसलिए, डर लगता है. स्थानीय निवासी मीना वर्मा का कहना है कि जब कॉलोनी के लिए नगर निगम ने कुछ किया ही नहीं और जनप्रतिनिधि हमारी सुनवाई नहीं करते हैं तो फिर वे वोट क्यों दें. प्रतिषा पांडे का कहना है कि डेढ़ साल पहले ही समिति को नगर निगम ने हैंड ओवर किया. लेकिन, नगर निगम ने यहां कुछ भी नहीं किया. उलटे दो लोगों की शिकायत पर कॉलोनी के गेट तोड़ दिए और अब सुनवाई भी नहीं हो रही है. इसलिए नगरी निकाय चुनाव में हम लोग मतदान नहीं करेंगे.

नारायण विहार विकास समिति की सचिव पायल सिंह चौहान ने बताया कि नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों की मनमानी से स्थानीय लोग परेशान हैं. बिना सूचना दिए नगर निगम की टीम ने लोगों के विरोध करने के बाद भी कॉलोनी के गेट को तोड़ दिया. जो गलत है. इस बारे में नगर आयुक्त और अन्य संबंधित अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं. लेकिन, सुनवाई नहीं हुई है. इसलिए, कॉलोनी की जनता ने नगर निकाय चुनाव का बहिष्कार करने का एलान किया है. इसे लेकर चुनाव बहिष्कार के पोस्टर भी कॉलोनी में चस्पा कर दिए गए हैं.

यह भी पढ़े-यूपी के कई जिलों में PFI के ठिकानों पर NIA की रेड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.