ETV Bharat / state

नामचीन कंपनी का पदार्थ पीने से बच्चों की तबीयत बिगड़ी, पैकेट में निकलीं दो मरी हुईं छिपकलियां

author img

By

Published : Jul 19, 2021, 8:52 PM IST

आगरा में एक नामचीन कंपनी के पदार्थ को पीने से एक महिला के बच्चों की तबीयत खराब हो गई. पैकेट को चेक किया गया तो उसमें दो मरी हुईं छिपकलियां निकलीं.

छिपकली निकली.
छिपकली निकली.

आगरा: जनपद में एक नामचीन कंपनी के पदार्थ को पीने से बच्चों की तबीयत खराब हो गई. डॉक्टर के कहने पर जब पैकेट को चेक किया गया तो उसमें दो मरी हुईं छिपकलियां निकलीं. इसी मामले को लेकर महिला सोमवार को डीएम कार्यालय शिकायत करने पहुंची.

जनपद के थाना खंदौली निवासी आवल खेड़ा शेख खां उस्मानपुर की रहने वाली आरती ने बताया कि एक नामचीन कंपनी के पदार्थ को पीने से उनके बच्चों की तबीयत खराब हो गई. आरती बच्चों को दिखाने डॉक्टर के पास पहुंची. डॉक्टर के कहने पर जब आरती ने पैकेट को चेक किया तो उसमें दो मरी हुईं छिपकलियां निकलीं. महिला ने बताया कि कस्टमर केयर पर लगातार शिकायत करने के बाद कंपनी के लोगों ने आकर एक छिपकली और सैंपल लेकर चले गए. उसके बाद से कंपनी की तरफ से कोई जवाब नहीं आया. इस मामले को लेकर आज डीएम प्रभु नारायण से कंपनी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की शिकायत करने आई हूं. आरती देवी के दो छोटे बच्चे हैं.

महिला ने दी जानकारी.

पढ़ें: बागपत : दलित किशोरी के साथ रेप, गैंगरेप और कराया धर्म परिवर्तन, प्रतिबंधित पशु का मांस भी खिलाया

आरती एक जुलाई को एक नामचीन कंपनी के पदार्थ का 500 ग्राम का पैकेट दुकान से लेकर आईं थीं. वे बच्चों को दूध में मिलाकर पिला रहीं थीं, लेकिन बच्चों की लगातार तबीयत दिन पर दिन खराब होती जा रही थी. इससे परेशान आरती ने डॉक्टर को दिखाया. डॉक्टर मनोज जैन के कहने पर जब आरती देवी ने पैकेट को चेक किया गया तो उसमें मरी हुईं दो छिपकलियां निकली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.