ETV Bharat / state

शादी में हर्ष फायरिंग करने पर दुल्हन का पिता गिरफ्तार, तीन की तलाश

author img

By

Published : Dec 9, 2020, 10:25 AM IST

Updated : Dec 9, 2020, 11:44 AM IST

यूपी के आगरा में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करने पर दुल्हन के पिता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के आधार पर कार्रवाई की है. वहीं शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करने वाले अन्य तीन लोगों की पुलिस पहचान करने में जुटी हुई है.

harsh firing video viral in agra
आगरा में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल.

आगराः थाना एत्मादुद्दौला की कृष्णा धाम कॉलोनी में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग की गई. तीन फायर पिस्टल तो एक फायर रायफल से किया गया. इस हर्ष फायरिंग के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. इसकी जानकारी पर पुलिस ने पड़ताल की और लाइसेंसी रायफल फायरिंग करने पर दुल्हन के पिता को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस फायरिंग करने वाले तीन युवकों की पहचान के प्रयास कर रही है.

आगरा में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल.

दो वीडियो हुए वायरल
थाना एत्माद्दौला के प्रभारी निरीक्षक उमेश चंद्र त्रिपाठी के अनुसार सोमवार शाम को सोशल मीडिया पर एक शादी समारोह के दो वीडियो वायरल हुए. इसमें एक में घर के बाहर खड़ी बरात नजर आ रही है और दूसरी तरफ पंडाल लगा है. ढोल की धुन बज रही है. साथ ही तीन युवक नजर आ रहे हैं. युवक एक-एक करके रिवॉल्वर हाथ में लेते हैं और हवाई फायर करते हैं. शादी में आए दो युवक मोबाइल से वीडियो बना रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो 24 तो 31 सेकंड का है. वीडियो में एक व्यक्ति रायफल से फायरिंग कराते हुए नजर आ रहा है. बाद में यह रायफल दूसरा युवक लेकर चला जाता है.

एसआई ने दर्ज कराया मुकदमा
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने पड़ताल की. यह वीडियो नुनिहाई चौकी क्षेत्र में प्रकाश नगर स्थित कृष्णा धाम कॉलोनी का निकला. यहां पर ठेकेदार महबूब शाह की बेटी की बरात आई थी. रायफल से फायरिंग करने वाले की पहचान भी महबूब के रूप में ही हुई. पुलिस ने महबूब को पकड़ लिया. इस मामले में नुनिहाई चौकी के एसआई राहुल सिंह ने आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया.

पुलिस ने जब्त किया रायफल
महबूब ने पूछताछ में बताया कि बरात टेढ़ी बगिया से आई थी. पिस्टल से फायरिंग करने वाले युवक बारात में ही आए थे. पुलिस अब युवकों की तलाश कर रही है. उधर, मंगलवार को आरोपी महबूब शाह को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. पुलिस द्वारा रायफल को जब्त किया गया है. लाइसेंस महबूब के नाम पर ही है, इसके निरस्तीकरण की रिपोर्ट प्रशासन को भेजी जाएगी.

Last Updated : Dec 9, 2020, 11:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.